Dakhal News
19 September 2024पेरिस ओलंपिक्स कई कारणों से चर्चा का केंद्र बना रहा था. कुछ विवाद हुए तो काफी लोग ओलंपिक खेलों के दौरान अपनाए गए इको सिस्टम के कारण निराश दिखे. ऐसे कई वीडियो सामने आए जब गत्ते से बने बेड, एथलीटों को पसंद नहीं आ रहे थे. इस बीच बढ़ती गर्मी भी एथलीटों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई थी और कमरों में एसी सुविधा को लेकर भी सवाल खड़े किए गए थे. इस संबंध में पीएम मोदी ने ओलंपिक एथलीटों के साथ मीटिंग में मज़ाक भी किया और उनकी यह वार्ता खूब चर्चा का विषय बनी हुई है.
ऐसे में बढ़ती गर्मी के कारण भारत से खेल मंत्रालय ने 40 पोर्टेबल एसी पेरिस भेजे थे. पीएम मोदी ने एथलीटों से मजाक करते हुए पूछा, "वहां कोई एसी नहीं था और गर्मी भी काफी हो रही थी. इसलिए मैं पूछना चाहता हूं कि आप सबमें सबसे पहले ये ख्याल किसके मन में आया कि, 'मोदी बातें बहुत बड़ी-बड़ी करता है, लेकिन कमरों में एसी तक नहीं है. अब हम क्या करें."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि जो भी लोग वहां मौजूद थे, सबसे अधिक परेशानी उन्हें ही झेलनी पड़ी. फिर कुछ ही घंटों में काम को अंजाम दे दिया गया. प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार अपने एथलीटों को बढ़िया से बढ़िया सुविधा उपलब्ध करवाने का प्रयास करती है. आवाल पूछे जाने पर कमरे में मौजूद सभी एथलीट चुप रहे.
2036 ओलंपिक्स की मेजबानी का है सपना
पीएम मोदी ने 15 अगस्त के दिन लाल किले पर स्पीच देते हुए बताया था कि वो 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी भारत में होते हुए देखना चाहते हैं. इसके अलावा उन्होंने ओलंपिक एथलीटों से मुलाकात के समय भी 2036 ओलंपिक खेलों के आयोजन की बात कही. प्रधानमंत्री ने कहा कि खेलो इंडिया गेम्स ने भारत में एक माहौल तैयार करने में बहुत बड़ा योगदान दिया है.
Dakhal News
16 August 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|