Dakhal News
19 September 2024आजकल लोगों में हॉरर फिल्मों को लेकर क्रेज ज्यादा बढ़ गया है. बीते कुछ समय से जब भी इस तरह की कोई फिल्म रिलीज हो रही है तो वो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती है. अब एक बार और बॉक्स ऑफिस पर राज करने के लिए फिल्म स्त्री 2 रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब ये इंतजार खत्म हो रहा है. फिल्म आज रात 9:30 बजे रिलीज हो जाएगी. फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए लोगों ने पहले से ही तैयारी कर ली है. स्त्री 2 की एडवांस बुकिंग ओपन हो चुकी है और जोर-शोर से इसकी एडवांस बुकिंग हो रही है. इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में खेल खेल में और वेदा को पछाड़ दिया है.
स्त्री 2 को एक दिन पहले रिलीज करके मेकर्स ने दो बड़ी फिल्मों को चखमा दे दिया है.पहले 15 अगस्त को स्त्री 2 के साथ खेल खेल में और वेदा रिलीज होने वाली थी. ये दोनों भी बड़े स्टार्स की फिल्मे हैं लेकिन दोनों का बज स्त्री 2 से बहुत कम है.
एडवांस बुकिंग में की करोड़ों में कमाई
स्त्री 2 ने एडवांस बुकिंग से ही करोड़ों में कमाई कर ली है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक स्त्री 2 ने पहले दिन अब तक 11.23 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म के 9714 शोज के लिए 377380 टिकट्स बिक चुके हैं. ये नंबर शाम तक और बढ़ सकता है.
खेल खेल में और वेदा को पछाड़ा
वहीं अक्षय कुमार की खेल खेल में ने एडवांस बुकिंग से अभी तक सिर्फ 55.33 लाख की कमाई की है. जो स्त्री 2 से कई गुना पीछे है. वहीं वेदा की बात करें तो इस फिल्म ने अब तक 56.57 लाख की कमाई ही की है. दोनों ही फिल्में स्त्री 2 से पीछे चल रही हैं. एडवांस बुकिंग को देखकर लग रहा है कि खेल खेल में और वेदा दोनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन मिलाकर भी स्त्री 2 पहले दिन ज्यादा कमाई कर लेगी.
स्त्री 2 की बात करें तो इसमें श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के साथ पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इस बार भी स्त्री लोगों को डराने के साथ हंसाने वाली है.
Dakhal News
14 August 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|