Dakhal News
21 November 2024भारतीय क्रिकेट टीम को नया बॉलिंग कोच मिल गया है. BCCI ने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल को भारतीय क्रिकेट टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है. मोर्ने मोर्केल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अपना कार्यभार संभालेंगे.
क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने मोर्ने मोर्केल के गेंदबाजी कोच बनने की पुष्टि की है. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि मोर्ने मोर्केल का कार्यकाल 1 सितंबर से शुरू होगा.
IPL में साथ काम कर चुकें है गंभीर और मोर्केल
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर हैं. अब बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल को बनाया गया है. हालांकि, इससे पहले खबर आई थी कि गंभीर ने ही मोर्केल की पैरवी की है. बता दें कि पहले भी गंभीर और मोर्केल साथ काम कर चुके हैं. गंभीर और मोर्केल की जोड़ी आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए साथ काम कर चुकी है.
साल 2022 में गौतम गंभीर मेंटॉर के तौर पर लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे. तब मोर्ने मोर्केल टीम के गेंदबाजी कोच के तौर पर काम कर रहे थे. मोर्केल के पास अंतर्राष्ट्रीय टीमों को कोचिंग देने का भी अनुभव है, क्योंकि उन्होंने नवंबर 2023 तक पाकिस्तान नेशनल क्रिकेट टीम की कोचिंग की थी.
19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज
भारतीय टीम के बॉलिंग कोच के तौर पर मोर्ने मोर्केल का पहला असाइनमेंट बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज होगा. भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. सीरीज का पहला टेस्ट 19 से 23 सितंबर के बीच चेन्नई में खेला जाएगा. वहीं दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच कानपुर में खेला जाएगा.
अब ऐसी है गौतम गंभीर की टीम
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की टीम की बात करें तो पूर्व भारतीय ऑलराउंडर अभिषेक नायर और नीदरलैंड्स के दिग्गज बल्लेबाज सहायक कोच (असिस्टेंट कोच) हैं. वहीं टी दिलीप फील्डिंग कोच हैं. टी दिलीप राहुल द्रविड़ के कार्यकाम में भी फील्डिंग कोच थे.
Dakhal News
14 August 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|