Patrakar Priyanshi Chaturvedi
मिर्जापुर का सीजन 3 रिलीज हुए भले ही अभी ज्यादा वक्त न हुआ हो, लेकिन फैंस को इसके बोनस एपिसोड की घोषणा के बाद इस एपिसोड को देखने और अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार है. सीजन 4 में अंडरवर्ल्ड में चल रहे सत्ता के संघर्ष को दिखाया जाएगा और इसमें कथित रूप से मुन्ना भइया की वापसी संभव है. खबर है कि शो में मुन्ना भइया वापस आ सकते हैं. इसके अलावा मिर्जापुर सीजन 3 के बोनस एपिसोड की तारीख को लेकर भी कुछ खबरें चल रही हैं. आइये जानते हैं कि क्या है.
क्या सच में बोनस एपिसोड में आएंगे मुन्ना भइया?
मिर्जापुर के बेहतरीन कलाकार सीजन 4 में वापसी करने के लिए तैयार हैं. इस दौरान पंकज त्रिपाठी एक बार फिर कालीन भैया की भूमिका निभाएंगे, जिससे मिर्जापुर के आपराधिक अंडरवर्ल्ड पर उनकी पकड़ मजबूत होगी. उनके साथ अन्य प्रमुख कलाकार अली फजल गुड्डू भैया की भूमिका में, रसिका दुगल बीना त्रिपाठी के रोल में, श्वेता त्रिपाठी गोलू गुप्ता के किरदार में, विजय वर्मा शत्रुघ्न त्यागी और त्यागी ईशा तलवार माधुरी यादव की भूमिका में दिखेंगी. अगर रिपोर्ट्स पर यकीन किया जाए तो दिव्येंदु शर्मा यानि मुन्ना भैया भी सीजन 4 में वापसी करेंगे. लेकिन इसमें भी एक ट्विस्ट है. ट्विस्ट यह है कि जब ‘मुन्ना भइया’ ‘मिर्जापुर 3’ के बोनस एपिसोड में दिखाई देंगे, तभी वह सीजन 4 में आ सकेंगे.
गुड्डू पंडित ने की थी बोनस एपिसोड की घोषणा
कुछ दिन पहले प्राइम वीडियो ने अली फजल के किरदार गुड्डू पंडित द्वारा मिर्जापुर सीजन 3 के लिए एक बोनस एपिसोड की घोषणा की थी. इससे दर्शकों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि मुन्ना भइया वापस आ रहे हैं. अब बोनस एपिसोड की घोषणा के बाद से दर्शको को इस बात का बेसब्री से इंतजार है कि आखिर मुन्ना भइया कब आ रहे हैं. दरअसल बोनस एपिसोड में अली फजल ने इस तरह से घोषणा की थी कि फैंस को पूरी उम्मीद है कि मुन्ना भइया की वापसी होने वाली है, हालांकि अब तो यह शो रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा कि आखिर कौन वापस आएगा.
कब आएगा बोनस एपिसोड और सीजन 4
बोनस एपिसोड की बात करें तो अभी तक तो इस बात की घोषणा नहीं की गई है कि अखिर शो का यह सीजन कब रिलीज होगा. लेकिन गुड्डू पंडित ने यह जरूर कहा था कि शो इसी महीने आने वाला है. अब मिर्जापुर के चौथे सीजन की बात कर लें तो सीजन 4 में अभी वक्त लग सकता है. उम्मीद है कि मिर्जापुर सीजन 4 या तो 2025 में या फिर 2026 में रिलीज किया जाएगा. हालांकि अभी तक यह आधिकारिक घोषणा तो नहीं है, लेकिन कयास ही लगाए जा रहे हैं.
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |