Dakhal News
21 November 2024बॉलीवुड हो, साउथ या फिर भोजपुरी सिनेमा, सभी की फिल्में और सीरीज अक्सर कहीं न कहीं से कॉपी होती हैं. ऐसी आपको कई फिल्में और शोज मिल जाएंगे तो कि कहीं न कहीं से कॉपी होते हैं, लेकिन कई बार ये बॉक्स ऑफिस पर धमाल भी मचा देते हैं. छोटी फिल्मों और सीरीज के साथ-साथ कई बड़े सितारों की फिल्में भी रीमेक में बनकर धमाल मचा देती हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी फिल्मों और शोज के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कहानी असल में विदेशी है, लेकिन उनमें देसी तड़का लगा है. दरअसल ये शोज कोरियन ड्रामा की कॉपी हैं.
'ग्यारह-ग्यारह' एक फैंटेसी थ्रिलर शो है जो कि हाल ही में रिलीज हुआ है. इस शो में कृतिका कामरा, राघव जुयाल, धैर्य करवा और आकाश दीक्षित जैसे बेहतरीन कलाकार हैं. ओटीटी पर यह शो जी5 पर रिलीज हुआ है. यह कोरियन शो 'सिग्नल' की कॉपी है.
'दुरंगा' एक बेहतरीन भारतीय वेब सीरीज है, जो बेहद रोमांचक कोरियाई ड्रामा 'फ्लावर ऑफ एविल' का रीमेक है. इस शो को आप जी5 पर देख सकते हैं. इसे 19 अगस्त 2022 को रिलीज किया गया था.
'ए लीगल अफेयर' एक रोमांचक कानूनी ड्रामा है. यह कोरियाई सीरीज ‘सस्पीशियस पार्टनर’ का हिंदी रीमेक है. इस शो को पिछले साल के अंत में जियो सिनेमा पर रिलीज किया गया था.
2022 में रिलीज हुई तेलुगु एक्शन कॉमेडी फिल्म 'धमाका' भी काफी बेहतरीन है. इसे यूट्यूब पर देखा जा सकता है. यह फिल्म भी कोरियन ड्रामा का रीमेक है.
'ब्लाइंड' सोनम कपूर की एक हिंदी क्राइम थ्रिलर है, जिसका निर्देशन शोम मखीजा ने किया है और इसे प्रोड्यूस सुजॉय घोष ने किया है. यह 2011 की कोरियाई फिल्म का रीमेक है, इसका प्रीमियर 7 जुलाई 2023 को जियो सिनेमा पर हुआ था.
साल 2021 में सलमान खान की फिल्म आई थी 'राधे'. हालांकि यह बहुत ज्यादा तो नहीं चली थी, लेकिन यह फिल्म 2017 में रिलीज हुई के-ड्रामा The Outlaws का हिंदी रीमेक है.
'एक विलेन' बॉलीवुड की पॉपुलर फिल्मों में से एक है. इसमें रितेश देशमुख, श्रद्धा कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में हैं. हालांकि यह भी एक के-ड्रामा 'आई सॉ द डेविल' का हिंदी वर्जन है.
Dakhal News
12 August 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|