इच्छाओं को पूरी करने वाली जादुई झील, एक बार आने के बाद दोबारा आने का करेगा मन
The magical lake that fulfills wishes

बरसात के मौसम में लोग अपने दोस्तों, परिवार वालों या फिर अपने पार्टनर के साथ खूबसूरत वादियों का दीदार करने का मन बनाते हैं. लेकिन कई बार डेस्टिनेशन के चक्कर में प्लान कैंसिल कर देते हैं. लेकिन अगर आपने पूरा मन बना लिया है, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको ऐसी जगह के बारे में बताएंगे, जो किसी स्वर्ग से कम नहीं है. यही नहीं बरसात के मौसम में आपको ऐसा लगेगा, मानो आप किसी जन्नत का दीदार कर रहे हैं.

सिक्किम की खेचोपलरी झील

सिक्किम की खूबसूरत वादियों में बसा खेचोपलरी झील अपनी रहस्यमयी और मनमोहक सुंदरता के लिए पूरे देश में फेमस है. इस झील को wish fulfilling lake भी कहा जाता है. जानकारी के मुताबिक अगर आप इस झील में अपनी किसी भी विश को मांगते हैं या कोई मनोकामना करते हैं, तो वह पूरी होती है.

पुरी होगी हर विश

यही कारण है कि इसे 'wish fulfilling lake' कहा जाता है. इस झील में अपनी विश मांगने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं. इसे भारत के सबसे फेमस लेक में से एक माना जाता है. खेचोपलरी गांव में जाते ही आपको झील नजर आ जाएगी.

दुपुकनी गुफा

इसे देखने के लिए आपको जंगल जैसे रास्ते से गुजरना होगा. जहां की प्राकृतिक सुंदरता आपका दिल जीत लेगी. इस झील के आसपास टहलने के लिए कई जगह है. यही नहीं इस झील के पास दुपुकनी नामक एक गुफा भी है. मान्यता है कि इस गुफा में भगवान शिव ने तपस्या की थी. 

गंगटोक के स्थानीय बाजार

आप यहां की कई नजदीकी जगहों का दीदार कर सकते हैं. इस झील का दीदार करने के बाद आप गंगटोक पहुंच सकते हैं. यहां पर आप पहले दिन किसी होटल में ठहरकर आसपास मौजूद स्थानीय बाजारों में जाकर वहा की चीजें खरीद सकते हैं.

ऐसे पहुंचे खेचोपलरी

इसके अलावा मनान मंदिर या नामग्यांग स्तूप भी विजिट कर सकते हैं. यहां पहुंचने के लिए आप अपने घर के नजदीकी हवाई अड्डे से गंगटोक हवाई अड्डे तक आ सकते हैं.  इसके अलावा आप नजदीकी रेलवे स्टेशन से नया बाजार रेलवे स्टेशन गंगटोक पहुंच सकते हैं.

इन जगहों का करें दीदार

यहां पहुंचकर आप आसानी से टैक्सी, रिक्शा या बस से खेचोपलरी पहुंच सकते हैं. यहां आने का सबसे अच्छा समय मानसून के महीने का होता है. यहां आने के बाद आप गंगटोक रॉयल पैलेस, बाबा मंगू भवन, त्सो ला झील जैसी जगहों पर घूम सकते हैं.

Dakhal News 12 August 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.