Patrakar Priyanshi Chaturvedi
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे वक्त-वक्त पर कुछ ना कुछ पोस्ट करते रहते हैं और अपने फैंस से जुड़े रहते हैं. हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए फैंस को जरूरी सलाह दी. अब इस पोस्ट से फैंस को कुछ और ही समझ आने लगा और वे कमेंट करते बिग बी के घर की बातें पूछने लगे.
दरअसल अमिताभ बच्चन रात के करीब दो बजे एक्स अकाउंट पर नींद पूरी करने की अहमियत पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा- '7, 8 घंटे सोना जरूरी है.' अब इसी पर फैंस अपनी-अपनी राय देने लगे.
'जया जी से झगड़ा चल रहा है क्या...'
एक यूजर ने लिखा- 'तो आप आधी रात को क्या कर रहे हो? जया जी से झगड़ा चल रहा है क्या? आपको तो इस उम्र में और भी ज्यादा सोना चाहिए.' एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'जया जी इनका मोबाइल छीन लीजिए.'
बता दें कि कुछ दिनों पहले जया बच्चन का संसद से एक वीडियो सामने आया था. इसमें वे उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह के 'जया अमिताभ बच्चन' बोलने पर भड़कती नजर आई थीं.
फैंस ने दिए बिग बी को ताने
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अमिताभ बच्चन के देश-विदेश के मुद्दों पर चुप्पी साधे रहने को लेकर भी कमेंट किया है. एक शख्स ने लिखा- 'बिलकुल सही और उठने के बाद हमारी बेटियों के लिए बोल भी आवश्यक है. पर आप भाजपा राज में मौन व्रत ले बैठे है शायद सर जी. कोई नहीं अब भी वक्त है बोलना शुरू कीजिए.' दूसरे ने लिखा- 'सर आप तो पिछले कई सालों से सो रहे हैं. ना कोई मुद्दा उठा रहा है, ना जाने किस चीज का डर है आपको.' इसके अलावा एक शख्स ने कमेंट किया- 'सर अब जाग जाइए. बहुत ज्यादा से लिया है आपने.'
'कल्कि 2898 एडी' में नजर आए थी बिग बी
वर्कफ्रंट पर अमिताभ बच्चन आखिरी बार फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में दिखाई दिए थे. फिल्म में उन्होंने अश्वत्थामा का किरदार निभाया था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया.
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |