Dakhal News
21 November 2024
7 अगस्त से होने वाले पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीयों और भारतीय एथलीट विनेश फोगाट के लिए सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. जहां विनेश फोगाट 7 अगस्त को फाइनल में गोल्ड मेडल का मुकाबला खेलने वाली थीं. वहीं, उसी दिन दोपहर 12 बजे उनके डिस्क्वालिफाई होने की खबर आई और उन्हें 50 किलो से कुछ ज्यादा ग्राम वजन होने के कारण फाइनल मुकाबले के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया. जिसके बाद विनेश फोगाट के साथ-साथ पूरा देश सदमे में चला गया. अब विनेश फोगाट ने 8 अगस्त को सुबह 5:17 बजे कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया है.
विनेश फोगाट ने भावुक ट्वीट कर की संन्यास की घोषणा
भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में एक अप्रत्याशित घटनाक्रम के बाद कुश्ती से संन्यास ले लिया है. ओलंपिक के फाइनल से कुछ घंटे पहले, वजन मापने के दौरान 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण उन्हें प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया. इस सदमे को सहन नहीं कर पाते हुए, विनेश ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिखकर कुश्ती को अलविदा कह दिया.
विनेश फोगाट ने लिखा- "मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब." उन्होंने आगे लिखा- "अलविदा कुश्ती 2001-2024. आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी."
वजन कम करने के लिए विनेश ने किया काफी संघर्ष
वजन कम करने के लिए विनेश फोगाट ने काफी संघर्ष किया. उन्होंने भूखे रहना, पानी पीना बंद करना और रातभर पसीना बहाने की कोशिश की. यहां तक कि उन्होंने बाल भी छोटे करवाए थे लेकिन कुछ भी काम नहीं आया.
CAS से रजत पदक शेयर करने की मांग की
इस फैसले के खिलाफ विनेश फोगाट ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में अपील की है. वह रजत पदक शेयर करने की मांग कर रही हैं. लेकिन, यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने साफ कर दिया है कि मौजूदा वजन नियमों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं होगा.
यूडब्ल्यूडब्ल्यू प्रमुख ने भारतीय संवाददाताओं से कहा- "मुझे इस (भारत की अपील) से कोई समस्या नहीं है लेकिन मुझे नतीजा पता है. मैं कुछ भी नहीं देखता जो किया जा सकता है. यह प्रतियोगिता के नियम हैं और मुझे वास्तव में नहीं लगता कि इसे बदला जा सकता है."
Dakhal News
8 August 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|