पीएम मोदी ने नहीं छोड़ी उम्मीद! विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने के बाद........
PM Modi did not give up hope

ओलंपियन विनेश फोगाट की ओलंपिक फाइनल मैच से पहले ओवरवेट होने की वजह से अयोग्य घोषित किए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय ओलम्पिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा से बातचीत की है. समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि पीएम ने पीटी उषा से इस मुद्दे और विनेश की हार के बाद भारत के पास मौजूद विकल्पों के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी मांगी है.उन्होंने उनसे विनेश के मामले में मदद के लिए सभी विकल्पों का पता लगाने के लिए कहा. उन्होंने पीटी उषा से यह भी आग्रह किया कि अगर इससे विनेश को मदद मिलती है तो वह अपनी अयोग्यता के संबंध में कड़ा विरोध दर्ज कराएं.

चुनौतियों से मुकाबला करना आपका स्वभाव: पीएम 

पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में विनेश फोगाट की अयोग्ता को लेकर चिंता जाहिर की है. पीएम ने लिखा, विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा हैं. आज का झटका दुख देता है. काश शब्द उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाते जो मैं अनुभव कर रहा हूं."पीएम मोदी ने आगे लिखा, "मैं जानता हूं कि आप दृढ़ता का प्रतीक हैं. चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है. मजबूत होकर वापस आइए! हम सब आपके साथ हैं."

इस झटके को हजम कर पाना मुश्किल: किरेन रिजिजू

संसदीय कार्य मंत्री और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्स पर विनेश के अयोग्य होने के बाद प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा, "आप हमेशा भारत के लिए आशा और गौरव की किरण रही हैं. आज जो झटका हमें मिला है वह हजम कर पाना मुश्किल है, लेकिन ऐसे ही वक्त पर तो आपकी असली ताकत उभर कर सामने आती है."

केंद्रीय मंत्री लिखते हैं, "आपकी दृढ़ता हमेशा आपका सबसे बड़ा सहयोगी रहा है. मुझे आपकी अटूट समर्पण से भरी यात्रा देखना याद है. हमें आप पर विश्वास है, विनेश. भारत आपके साथ खड़ा है, हर कदम पर आपका उत्साहवर्धन कर रहा है."

 

Dakhal News 7 August 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.