
Dakhal News

पेरिस ओलिंपिक के 11वें दिन भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। नीरज मंगलवार को जेवलिन थ्रो के क्वालिफाइंग राउंड में उतरे। उन्होंने अपना पहला ही थ्रो 89.34 मीटर का फेंका। यह नीरज का सीजन बेस्ट थ्रो था। नीरज के प्रतिद्वंद्वी ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 88.63 मीटर और पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 86.59 मीटर का थ्रो फेंककर फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया।
विनेश सेमीफाइनल में पहुंचीं, आज 10:15 बजे मैच
भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट भी 50kg के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की ओकसाना लिवाच को हराया। विनेश का सेमीफाइनल मुकाबला आज रात 10:15 बजे होगा। इस मुकाबले में क्यूबा की पहलवान गुजमान लोपेजी विनेश के सामने होंगी।
वर्ल्ड चैंपियन को उसी के पैंतरे से पटका, पहली कुश्ती हारीं सुसाकी
प्री-क्वार्टर फाइनल में विनेश ने जापान की ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियन युई सुसाकी को 3-2 से हराया। सुसाकी चार बार की वर्ल्ड चैंपियन हैं और टोक्यो ओलिंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट हैं। सुसाकी ने अपने सभी 82 इंटरनेशनल मुकाबले जीते थे। लेकिन, विनेश ने सुसाकी को उन्हीं के पैंतरे से मात दी।
सुसाकी रेसलिंग के टेक-डाउन पैंतरे की स्पेशलिस्ट हैं। सुसाकी ने विनेश के खिलाफ भी इसी का इस्तेमाल किया। लेकिन उनका दांव उल्टा पड़ गया, क्योंकि विनेश ने भी इसी पैंतरे का इस्तेमाल कर लीड ले ली और जीत हासिल की।
भारत-जर्मनी हॉकी सेमीफाइनल आज 10:30 बजे से
पेरिस ओलिंपिक में भारत और जर्मनी के बीच मेंस हॉकी का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। यह मैच रात 10:30 से शुरू होगा। भारतीय टीम जीती तो 44 साल बाद ओलिंपिक हॉकी के फाइनल में पहुंचेगी। इंडिया ने आखिरी फाइनल 1980 के मॉस्को ओलिंपिक में खेला था।
सभी की नजरें कप्तान हरमनप्रीत की ओर रहेंगी, जो इस ओलिंपिक में टॉप स्कोरर हैं। भारतीय हॉकी में हरमनप्रीत सरपंच के नाम से मशहूर हैं। इसके बाद भारत की दीवार यानी गोलकीपर श्रीजेस से भी पूरी उम्मीदें हैं। जिन्होंने क्वार्टरफाइनल मैच में ब्रिटेन के खिलाफ 11 पेनल्टी कॉर्नर सेव किए थे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |