अथिया- राहुल ने चैरिटी की शुरुआत की जरूरतमंद बच्चों के लिए उठाया कदम
Athiya- Rahul started charity

एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल ने एक चैरिटी वेंचर की अनाउंसमेंट की है। इस चैरिटी वेंचर का नाम 'क्रिकेट फॉर ए कॉज' रखा गया है। दोनों ने इस वेंचर की शुरुआत विपला फाउंडेशन के लिए धन जुटाने के लिए किया है।अथिया और राहुल के साथ क्रिकेट जगत के कई मशहूर लोग इस वेंचर में शामिल हुए हैं। इस लिस्ट में विराट कोहली, एमएस धोनी, राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है।इनके अलावा जोस बटलर, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन जैसे इंटरनेशनल खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है।इस वेंचर के तहत राहुल और अथिया ने एक खास क्रिकेट नीलामी का आयोजन किया है। इसमें ये खिलाड़ी अपनी फेवरेट चीजें डोनेट करेंगे और फाउंडेशन के लिए धन जुटाने का काम करेंगे।

अथिया की नानी ने की थी विपला फाउंडेशन की शुरुआत

अथिया ने इस वेंचर के बारे में कहा- विपला फाउंडेशन मेरे बचपन का अहम हिस्सा रहा है। मैंने स्कूल के बाद कई दिन बच्चों को पढ़ाने और उनके साथ समय बिताने में बिताए हैं। इस निलामी के जरिए मैं अपनी नानी की विरासत को आगे बढ़ाने की उम्मीद करती हूं। नानी ने विपला फाउंडेशन की शुरुआत जरुरतमंद बच्चों के लिए की थी।

इस वेंचर का हिस्सा बनने पर राहुल ने खुशी जाहिर की

वहीं केएल राहुल ने कहा- स्कूल में मेरा पहला टूर बहुत भावुक कर देने वाला था। बच्चों ने ही मुझे इस वेंचर की शुरुआत करने के लिए मोटिवेट किया, जिसका हिस्सा अथिया का परिवार रहा है।जब मैंने इसके लिए क्रिकेट जगत के लोगों से संपर्क किया, तो उन्होंने इस महान काम में अपना योगदान देने के लिए आगे आए।

लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं अथिया

अथिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार 2019 में फिल्म मोतीचूर चकनाचूर में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम किया था।अथिया ने 2015 की फिल्म हीरो से डेब्यू किया था। वे अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म मुबारकां का भी हिस्सा रही थीं।

 

Dakhal News 3 August 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.