Dakhal News
पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को लाखों की संख्या में फैंस देखना पसंद करते हैं. हालांकि इस शो का मोस्ट फेवरेट कैरेक्टर दयाबेन का था. लेकिन पिछले कई सालों से ये कैरेक्टर शो से गायब है. सीरियल में दयाबेन को दिखाया नहीं जा रहा है. दरअसल, शो में दिशा वकानी दयाबेन का रोल निभा रही थीं. लेकिन फिर वो बीच में मैटरनिटी लीव पर गईं और उन्होंने शो में वापसी ही नहीं की. इसके बाद दिशा ने शो को छोड़ दिया था.
मुनमुन दत्ता को सताई दिशा वकानी की याद
अब हाल ही में ईटाइम्स के इंटरव्यू में 'बबिता जी' का पॉपुलर किरदार निभा रहीं मुनमुन दत्ता ने दिशा के साथ काम करने को याद किया और कहा है कि वह उन्हें बहुत याद करती हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि, 'हम हमेशा उन लोगों को याद करते हैं जिन्होंने शो को छोड़ दिया है. मुझे दिशा की बहुत याद आती है. जब भी हम चुटकुले सुनाते हैं, तो हमें याद आता है कि 'याद है जब दिशा ने ये या वो कहा था', हमारी एक साथ बहुत सारी अच्छी यादें हैं. जब भी दिशा को अनजान नंबरों से कॉल आती थी, तो वह उनका जवाब देने से पहले अपनी आवाज बदल लेती थी.'
बता दें कि शो में दिशा वकानी के किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. हालांकि वह साल 2017 में मैटरनिटी लीव पर चली गईं और तब से वापस नहीं लौटीं. हालांकि TMKOC के प्रोड्यूसर असित मोदी ने अगस्त 2023 में ई-टाइम्स को बताया था कि नई दयाबेन की तलाश जारी है. उन्होंने कहा था कि, 'शो के दर्शक अपनी पसंदीदा दयाबेन को शो में वापस देखने का इंतजार कर रहे हैं. किरदार के लिए किसी को सिलेक्ट करना आसान नहीं है और किसी भी एक्ट्रेस के लिए दिशा का किरदार निभाना मुश्किल होगा.'
असित मोदी ने कहा था कि 'मैं आज भी चाहता हूं कि हमारी असली दया भाभी यानी दिशा वकानी वापस आ जाएं. दिशा मेरी बहन जैसी है. वह अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहती हैं. उनके दो बच्चे हैं. अगर वह वापस नहीं आना चाहती तो मैं उन्हें मजबूर नहीं कर सकता.' बता दें कि दिशा वकानी अकेली ऐसी एक्टर नहीं हैं जिन्होंने शो के 16 साल के सफर में TMKOC छोड़ा है. राज अनादकट, गुरुचरण सिंह, जेनिफर मिस्त्री और कुश शाह सहित कई स्टार्स भी शो को छोड़ चुके हैं.
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |