
Dakhal News

हित शेट्टी शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ है. इस शो के शुरू होने से पहले ही आसिम रियाज की लड़ाई को लेकर अफवाह सामने आई थी कि स्टंट करने के दौरान उनकी रोहित शेट्टी के साथ लड़ाई हो गई थी और उन्हें शो से बाहर कर दिया गया. अब जैसे कि कलर्स चैनल और जियो सिनेमा एप पर शो 27 जुलाई से शुरू हो गया है तो एक बार से फिर दर्शक अपने फेवरेट सेलेब्स को स्टंट करते हुए देख रहे हैं.
आसिम ने रोहित शेट्टी के साथ की बदतमीजी
वहीं हाल ही में 'खतरों के खिलाड़ी 14' के कंटेस्टेंट आसिम रियाज सुर्खियों में हैं. उन्होंने स्टंट के दौरान रोहित शेट्टी से खुलेआम बदतमीजी कर ली. इतना ही नहीं आसिम ने अभिषेक कुमार सहित क्रू मेंबर्स के साथ भी झगड़ा कर लिया. सेट पर उन्होंने लड़ाई के दौरान अपने पैसों से लेकर उनके पास क्या-क्या है और वो कितने अमीर हैं, वो सबकुछ गिनवाने लगे. इसी बीच आसिम को शो छोड़ने के लिए कह दिया गया. 'खतरों के खिलाड़ी 14' के सेट पर आसिम की बदतमीजी देख अब टीवी स्टार्स का रिएक्शन भी सामने आया है. आसिम रियाज के इस बड़बोलेपन को देखकर सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है. टीवी एक्टर कुशाल टंडन और अर्जित तनेजा ने भी आसिम की जमकर क्लास लगाई है. एक्स पर ट्वीट करते हुए अर्जित तनेजा ने लिखा- 'पिछले साल मैंने भी 'खतरों के खिलाड़ी' में काम किया था और ये मेरी लाइफ के सबसे बेस्ट टाइम था. ये आदमी एकदम क्या है. ये एक स्टंट बेस्ट शो है, 'बिग बॉस' से बाहर निकलो. काश ये मेरे सीजन में होता. पता नहीं रोहित सर ने इस बेवकूफ को कैसे बर्दाश्त किया.' वहीं आसिम रियाज पर कुशाल टंडन ने भी भड़कते हुए कहा, 'इसे वाकई मदद की जरूरत है, काश ये मेरे सामने होता. शोहरत क्या शोहरत ब्रो, एक बिग बॉस? और वो कौन-सी कार दिखा रहा है, सेकंड हैंड कार? कितना पैसा है बे? बैंक अकाउंट की डिटेल्स शेयर करना, रोहित सर को सलाम है कि उन्होंने उस बकवास को कैसे हैंडल किया. रोहित सर के लिए बहुत सम्मान.' बता दें कि शो के पहले ही हफ्ते में आसिम की बदतमीजी और रवैया देख उन्हें शो से बाहर कर दिया गया है.
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |