Dakhal News
14 January 2025टूरिज्म का क्रेज बीते कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ा है. लोग अब अपने घरों में बैठे रहना पसंद नहीं करते, बल्कि वो बाहर निकल कर दुनिया देखना पसंद करते हैं. आज आपको ऐसे कई लोग मिल जाएंगे जो ट्रैवेल कर के ही अपनी रोजी रोटी भी चला रहे हैं. लेकिन ट्रैवलिंग इतना आसान भी नहीं है जितना आप समझ रहे हैं. चलिए इसी कड़ी में हम आपको आज उन 10 शहरों के बारे में बताएंगे, जहां टूरिस्ट बिल्कुल भी सेफ नहीं हैं. इसके साथ ही हम हम उन 10 शहरों के बारे में बताएंगे जहां आप बेधड़क हो कर आराम से घूम सकते हैं.
10 सबसे असुरक्षित शहर
इस संबंध में फोर्ब्स एडवाइजर ने एक रिपोर्ट निकाली है. इसी रिपोर्ट के आधार पर हम आज आपको घूमने के लिए 10 सबसे सेफ और 10 सबसे अनसेफ शहरों के बारे में बताएंगे. चलिए पहले आपको 10 सबसे अनसेफ शहरों के बारे में बताते हैं.इसमें पहले नंबर पर वेनेजुएला का कारकास शहर है. इसे लुटेरों का शहर भी कहा जाता है. यहां आए दिन अपराध होते हैं. खासतौर से अगर आप टूरिस्ट हैं तो यहां आसानी से आपको लूटा जा सकता है. दूसरे नंबर पर भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान है.पाकिस्तान का कराची शहर दुनिया की सबसे अनसेफ जगहों में दूसरे नंबर पर है. यहां भी अपराध चरम पर है. अगर आप पाकिस्तान घूमना चाहते हैं तो इस शहर से बच कर रहें. तीसरे नंबर पर बर्मा का यांगून शहर है. यहां भी टूरिस्टों के साथ अपराध के मामले बीते कुछ वर्षों में बढ़े हैं. नाइजीरिया का शहर लागोस भी इसी लिस्ट में आता है. इस शहर में लूट, स्नैचिंग और धोखाधड़ी आम बात है.यह शहर टूरिस्टों के लिए बिल्कुल भी सेफ नहीं है. खासतौर से अगर आप सोलो ट्रेवेलिंग कर रहे हैं तो इन शहरों से बिल्कुल बच कर रहें. इसके बाद नंबर आता है मनीला, ढाका, बोगोटा, काहिरा, मैक्सिको सिटी और इक्वाडोर के क्विटो शहर का. इन शहरों में अगर आप घूमने जा रहे हैं तो आपको 24 घंटे सतर्क रहना पड़ेगा. ये शहर टूरिस्टों के लिए बिल्कुल सेफ नहीं हैं.
सबसे सेफ शहर कौन से हैं
टूरिस्टों के लिए सबसे सेफ शहरों की बात की जाए तो इनमें पहला नाम आता है सिंगापुर का . वहीं दूसरा नाम है जापान के टोक्यो का. जबकि, तीसरा नाम है कनाडा के टोरंटो का. इसके बाद नंबर आता है ऑस्ट्रेलिया के सिडनी का, फिर स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख का. इसके बाद डेनमार्क का कोपेनहेगन, दक्षिण कोरिया का सियोल, जापान का ओसाका, ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न और नीदरलैंड का एम्स्टर्डम. ये शहर किसी भी ट्रेवेलर के लिए सेफ हैं. यहां आप आसानी से घूम सकते हैं और चाहें तो सोलो ट्रैवलिंग कर सकते हैं.
Dakhal News
30 July 2024
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|