Patrakar Priyanshi Chaturvedi
हिना खान इन दिनों अपनी जिंदगी के बहुत ही मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. वह ब्रेस्ट कैंसर की लास्ट स्टेज में हैं और पूरी तरह से अपना इलाज करा रही हैं. हालांकि कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी भी हिना की मनोबल डगमगा नहीं पाई है और वह आज भी उतनी ही मजबूत हैं, जितनी कि पहले हुआ करती थीं. हिना खान नॉर्मल जिंदगी में लौटने के लिए कीमोथेरेपी का सहारा ले रही हैं और फोटोज शेयर करके खुद के लिए दुआ करने की अपील करती रहती हैं. हिना खान ने फिर से एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह कॉन्फिडेंटली अपनी कीमोथेरेपी के निशान फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं.
हिना खान ने शेयर की फोटो
हिना खान की पॉजिटीविटी और उनका अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. हर कोई उनके इस जज्बे की खूब तारीफ कर रहा है. इन्हीं सबके बीच हिना खान ने अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपने गले पर पड़े कीमोथेरेपी के निशान को दिखा रही थीं. फोटो में हिना हंसती हुई नजर आ रही हैं और बिंदास तरीके से जिंदगी जी रही हैं. हिना खान ने फोटो शेयर कर इस बात का हिंट दिया है कि उनकी जिंदगी में कुछ अच्छा होने वाला है. फोटो शेयर करते वक्त हिना के चेहरे पर कोई टेंशन नहीं है.
हिना ने फ्लॉन्ट किया कीमोथेरेपी निशान
हिना खान ने जो फोटो शेयर की है, उसमें वह व्हाइट टी-शर्ट पहने नजर आ रही हैं. जिसपर हिना ने लिखा, अच्छी चीजें आने वाली हैं. इसके साथ ही उन्होंने कीमोथेरेपी के निशान को कॉन्फिडेंस से फ्लॉन्ट किया है और वह हंस रही हैं. बता दें कि हिना खान ने हाल ही में खुलासा किया था कि उनको स्टेज तीन ब्रेस्ट कैंसर हुआ है. वहीं हिना के लिए कोकिलाबेन हॉस्पिटल के हाउसकीपिंग डिपार्टमेंट ने एक इमोशनल नोट शेयर किया था. इस नोट में स्टाफ ने हिना को बहुत जल्द ठीक होने के लिए कामना भी की थी.
दर्द से जूझते हुए काम कर रहीं हिना
हिना खान ने भी हाथ से लिखे नोट की एक फोटो पोस्ट की थी और बताया था कि कैसे इस नोट ने उनका उत्साह बढ़ाया था और प्रेरित किया था. हिना खान अक्सर कीमोथेरेपी के सेशन के वक्त के दर्द के साथ तस्वीर शेयर करती रहती हैं. पिछली स्टोरी भी उन्होंने दर्द सहने के बाद शेयर की थी और लिखा था, ‘लगातार दर्द में रहना…हां लगातार…हर एक सेकंड..शख्स मुस्कुरा रहा है..अभी भी दर्द में है. व्यक्ति इसे बयां नहीं करता है, वह कहता है कि मैं ठीक हूं, लेकिन वह अभी भी दर्द में है’. बता दें कि हिना खान भले ही कैंसर से जूझ रही हैं लेकिन अभी भी वह काम को लेकर खूब एक्टिव हैं.
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |