
Dakhal News

टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में गोली का किरदार निभाने वाले कुश शाह ने 16 साल बाद शो को अलविदा कह दिया है। कुछ महीने पहले कुश ने शो छोड़ने की खबरों का खंडन किया था। हालांकि, अब उन्होंने खुद एक वीडियो में यह जानकारी दी है।वीडियो में कुश ने अपने फैंस से कहा- 'जब यह शो शुरू हुआ, आप और मैं पहली बार मिले थे, तब मैं बहुत छोटा था। आपने मुझे तब से बहुत प्यार दिया है। इस परिवार ने मुझे उतना ही प्यार दिया, जितना आपने दिया है। मैंने यहां बहुत सारी यादें बनाई हैं। यहां बहुत मजा किया है।' उन्होंने आगे कहा, 'मैंने यहां अपना बचपन बिताया है। मैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता, श्री असित कुमार मोदी का धन्यवाद करना चाहता हूं। उन्होंने मुझ पर बहुत भरोसा किया, मेरे किरदार को इतना दिलचस्प बनाया और हमेशा मुझे प्रेरित किया। उनके भरोसे के कारण ही आज कुश गोली बन पाया।'कुश ने 'तारक मेहता' की पूरी कास्ट के साथ केक काटा। असित मोदी ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि गोली बचपन से ही गोकुलधाम सोसाइटी का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने हमेशा अपने किरदार में निरंतरता बनाए रखी है।बाद में, कुश इमोशनल हो गए। उन्होंने सबको गर्व महसूस कराने का वादा किया। उन्होंने अपने 16 साल के सफर को बहुत ही खूबसूरत बताते हुए नए गोली का परिचय दिया। उन्होंने आगे कहा, 'आपके प्यार को याद रखते हुए मैं इस शो को अलविदा कहता हूं। लेकिन हां, सिर्फ मैं, कुश शाह, अलविदा कह रहा हूं। आपका गोली वही रहेगा। वही खुशी, वही हंसी, वही शरारत। तारक में एक्टर बदल सकता है, लेकिन किरदार नहीं।' पिछले समय में कई कलाकारों ने इस शो को छोड़ा है। इनमें दिशा वकानी (दयाबेन), नेहा मेहता (अंजलि भाभी), गुरचरण सिंह (सोढ़ी), भव्य गांधी (पुराने टप्पू), जेनिफर मिस्त्री (रोशन भाभी) और शैलेश लोढ़ा (तारक मेहता) शामिल हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |