Dakhal News
21 November 2024दिव्या खोसला कुमार और अनिल कपूर स्टारर फिल्म सावी कुछ वक्त पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म का निर्देशन अभिनय देव ने किया था. सावी में दिव्या खोसला कुमार एक बहुत महिला के रूप में नजर आई थीं. फिल्म भले ही थिएटर्स में कुछ खास कमाल न कर पाई हो, लेकिन इसकी कहानी बेहतरीन थी. थिएटर्स में रिलीज होने के कुछ वक्त के बाद ही यह फिल्म अब लोगों के लिए ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. आइये जानते हैं कि फिल्म कब और किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.
कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही सावी
हर्षवर्धन राणे और दिव्या खोसला कुमार की फिल्म सावी आज 26 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सावी का पोस्टर जारी करके इस बात की घोषणा की है. फिल्म के पोस्टर में कैप्शन में लिखा है, जेल से भागने की कहानी सस्पेंस, सेंटीमेंट से जुड़ी है. इस रोमांचक थ्रिलर में सारी लाइन्स ब्लर हो जाती हैं. अब फाइनली इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. क्या है सावी की कहानी
बता दें कि सावी सिनेमाघरों में कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी. फिल्म की कहानी सावित्री और उसके पति नकुल के इर्द-गिर्द घूमती है. दोनों आराम से विदेश में रहते हैं, लेकिन एक कहानी से उनकी जिंदगी में भूचाल आ जाता है. पुलिस नकुल को उसकी हत्या करने के इल्जाम में गिरफ्तार कर लेती है और वह जेल चला जाता है. नकुल को आजीवन कारावास की सजा मिलती है. जिसके बाद सावी अपने पति को जेल से निकालने के लिए तिकड़म भिड़ाती है. सावी एक हाउसवाइफ से शातिर क्रिमिनल बन जाती है, जिससे कि वह अपने पति को जेल से बाहर निकाल सके.
फ्रेंच थ्रिलर फिल्म की रीमेक है सावी
सावी की कहानी साल 2010 की एक अमेरिकी एक्शन थ्रिलर फिल्म द नेक्स्ट थ्री डेज पर आधारित है. यह फिल्म ‘पोल एली’ एक फ्रेंच थ्रिलर की रीमेक है, जो कि साल 2008 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अपने किरदार को लेकर दिव्या खोसला कुमार ने कहा था ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कहा था कि उनका यह किरदार अब तक के सबसे चुनौतीपूर्णं किरदार में से एक है. उनका कहना था कि इस किरदार को निभाना अबतक सबसे चुनौतीपूर्णं रहा है. क्योंकि इस फिल्म में सावी के अलग-अलग रंग देखने को मिले हैं.
Dakhal News
26 July 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|