Dakhal News
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एबीपी न्यूज के प्रोग्राम शिखर सम्मेलन 2024 में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने अपनी शादी और कंगना रनौत को लेकर रिएक्ट किया.
कब शादी करेंगे चिराग?
जब चिराग से उनकी शादी को लेकर सवाल किया गया तो वो हंसने लगे और उन्होंने सवाल को टालते हुए देश के युवाओं और रोजगार की बातें की उन्होंने कहा, 'इस वक्त क्या कोई जवाब दे इन सब सवालों का. आज बजट पर हम चर्चा कर रहे हैं. कई ऐसे युवा हैं जो बैचलर हैं, जिनके भविष्य की चिंता सरकार ने की. मुझे खुशी है कि सरकार ने हमारे युवाओं के लिए रोजगार के लिए कई स्कीम लॉन्च की और बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार देने के बारे में सोच रहे हैं. मेरे दिमाग में अब पॉलिटिक्स ही चलती है और कुछ दिमाग में नहीं आता है.'
कंगना रनौत संग मुलाकात को लेकर क्या बोले चिराग पासवान
जब चिराग पासवान से पूछा गया कि आपकी एक फिल्म आई थी 'मिले न मिले हम' पर संसद में आकर मिल गए आप मंडी की सांसद कंगना रनौत से. उस तस्वीर की बहुत चर्चा है. आपकी क्या अनुभूति थी? ये सुनकर चिराग शर्मा गए उन्होंने कहा, 'हां मेरी मुलाकात उनसे हुई. चुनाव के प्रचार के दौरान भी मैंने कहा था कि मैं उनसे मिलने के लिए बैचेन हूं. मूवीज के बाद बहुत ज्यादा मुलाकातें नहीं हुई और पिछले तीन साल तो मेरे ही इतने उतार-चढ़ाव से भरे रहे कि बातचीत भी इस दौरान नहीं होती थी. बहुत लंबे समय के बाद उनसे मुलाकात हुई और ये अच्छा था. इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं अभिनेता कभी बन ही नहीं पाया. मैं नेता ही बन पाया बता दें कि कंगना रनौत और चिराग पासवान ने फिल्म मिले न मिले हम में साथ काम किया था. ये फिल्म पूरी तरह फ्लॉप हो गई थीं. ये चिराग की पहली और आखिरी फिल्म साबित हुई.
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |