Dakhal News
आजकल लोगों में हॉरर फिल्म को लेकर क्रेज बढ़ता जा रहा है जिसकी वजह से इस जॉनर की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हो रही हैं. लोगों का फिल्मों को लेकर टेस्ट भी बदलता जा रहा है. अब जब तक कहानी में जान नहीं होती है तब तक उसे पसंद नहीं किया जाता है. इस वजह से ही शायद बॉलीवुड में हॉरर कॉमेडी फिल्में बनने लगी हैं और इन्हें पसंद किया जा रहा है. आज आपको बॉलीवुड की कुछ हॉरर-कॉमेडी फिल्मों के बारे में बताते हैं जिन्हें आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आज ही देख सकते हैं. अगर आपको ये जॉनर पसंद है तो आज ही देख डालिए ये फिल्में जो डराने के साथ कॉमेडी का भी तड़का लगाएंगी.
काकुड़ा
सोनाक्षी सिन्हा ने पहली बार हॉरर-कॉमेडी में अपना हाथ आजमाया है और ये सही भी साबित हुआ है. ये फिल्म कुछ समय पहले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है और इसे काफी पसंद किया गया है. इस फिल्म में सोनाक्षी के साथ रितेश देशमुख और साकिब सलीम लीड रोल में नजर आए हैं. ये दो दरवाजों की कहानी है. इस फिल्म को जी5 पर देख सकते हैं.
मुंज्या
मुंज्या का इतना बज नहीं था लेकिन जब ये फिल्म रिलीज हुई तो हर जगह छा गई. इस फिल्म को बहुत पसंद किया गया है. कमाई के मामले में इस फिल्म ने कई मूवीज के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है इस वजह से मेकर्स ने इसे अभी ओटीटी पर रिलीज नहीं किया है. ये फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.
स्त्री
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की स्त्री 2 रिलीज होने के लिए तैयार है. स्त्री 2 देखने का प्लान बना रहे हैं तो इसका पहला पार्ट जरुर देख लें. ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. जिसे देखकर डरने के साथ खूब हंसे भी थी. अब स्त्री 2 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. स्त्री को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
रूही
जाह्नवी कपूर, राजकुमार राव और वरुण शर्मा की ये हॉरर-कॉमेडी फिल्म एक दुल्हन की किडनैपिंग की है इस फिल्म में जाह्नवी कपूर ने अपनी खतरनाक एक्टिंग से सभी को डरा दिया था वहीं राजकुमार राव- वरुण शर्मा की कॉमिक टाइमिंग शानदार थी. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
फोन भूत
कैटरीना कैफ भी भूत बन सकती हैं ये शायद ही किसी ने सोचा होगा मगर ऐसा हुआ है. उन्होंने फिल्म फोन भूत में भूत का किरदार निभाया था. जो सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ जोड़ी बना लेती हैं. ये फिल्म आपको हंसाने के साथ डराती भी है. इस फिल्म को एमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |