विदेश जाने से पहले भूलकर भी न करें ये गलतियां
Don

विदेश यात्रा का नाम सुनते ही लोग खुशी से झूम उठते हैं. क्योंकि हर किसी का सपना होता है कि वह विदेश में घूमने जाएं. लेकिन कई बार एक्साइटमेंट के चक्कर में लोग कुछ गलतियां कर बैठते हैं, जिन्हें भूलकर भी नहीं करनी चाहिए छोटी-छोटी गलतियां आपके लिए बड़ी परेशानी बन सकती है. ऐसे में अगर आप भी पहली बार विदेश यात्रा के लिए जा रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. आइए जानते हैं, ऐसी कौन सी बातें हैं, जिनका ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है.

इन बातों का जरूर रखें ध्यान

विदेश यात्रा के दौरान लोग पैकिंग करने में कमी नहीं रखते हैं. नए-नए कपड़े, फोटोग्राफी के लिए कैमरे, स्किन केयर बॉक्स सारी चीजें रखते हैं. लेकिन ऐसे में कुछ लोग जरूरी दस्तावेज रखना भूल जाते हैं. लेकिन आपको यह गलती भूलकर भी नहीं करना चाहिए. जब भी आप विदेश ट्रिप पर जाएं, तो सबसे पहले आपको सभी दस्तावेज को अपने पास रख लेना चाहिए.

एक हफ्ते पहले करें ये काम

यात्रा पर जाने के एक हफ्ते पहले आप अपनी फ्लाइट की टिकट, वहां रुकने की व्यवस्था और बाकी चीजों को दोबारा चेक कर लें, क्योंकि वहां पहुंचने के बाद आपके लिए कहीं ये परेशानी की वजह न बन जाए. अगर आप कंपनी के काम से विदेश जा रहे हैं, तो लैपटॉप, चार्जर, डॉक्यूमेंट जैसी चीजों को सबसे पहले अपने बैग में रख लें, ताकि आपका कुछ छूट न जाए. इसके अलावा जगह चेंज होने से कुछ लोग बीमार हो जाते हैं. इसलिए आप मेडिकल बॉक्स भी अपने साथ याद से रख लें.

विदेश सेटल होने जा रहे हैं, तो करे ये काम

अगर आप घर बदलने के उद्देश्य से विदेश जा रहे हैं, तो आपको पासपोर्ट की वैधता चेक कर लेना चाहिए. इसके अलावा जरूरी वीजा और परमिट भी बनवा लें. यही नहीं घर बदलने से पहले आप अपने बैंक के पैसे दूसरे देश में भेजने की पूरी व्यवस्था दो से तीन महीने पहले ही करवा ले. आप अपना स्वास्थ्य बीमा, घर का बीमा और गाड़ी का बीमा इन सभी को नई जगह के हिसाब से बदलने. ताकि आगे चलकर आपको परेशानियों का सामना न करना पड़े.

पैसों से जुड़ा काम जरूर करें

आप अपने सारे बिल, लोन, क्रेडिट कार्ड भी समय रहते चेक कर लें. इन सभी के अलावा आप अपने स्थानीय काउंसिल या मतदाता सूची में अपना नाम पता बदलने की सूचना दे दें. इसके अलावा आप जाने से पहले थोड़ा कैश निकालकर अपने पास रख ले. हर जगह पैसे की जरूरत पड़ती है, ऐसे में विदेश जाने से पहले आप करेंसी का बदलाव जरूर कर लें.

Dakhal News 23 July 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.