IRCTC लेकर आया है सबसे सस्ता दिव्य दक्षिण यात्रा टूर पैकेज
IRCTC has brought the cheapest

बरसात का मौसम शुरू होते ही लोग बाहर घूमने जाने का प्लान करते हैं. कुछ लोग फैमिली के साथ जाते हैं, तो वहीं कुछ कपल्स इस मौसम में मजेदार ट्रिप करने की सोचते हैं. फिलहाल कुछ ही दिनों में सावन का महीना शुरू होने वाला है.

आईआरसीटीसी टूर पैकेज

ऐसे में अगर आप भी किसी ज्योतिर्लिंग का दर्शन करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. बता दें कि आईआरसीटीसी एक स्पेशल और सबसे सस्ता टूर पैकेज लेकर आया है. इस टूर पैकेज में आप दो ज्योतिर्लिंग के दर्शन तो करेंगे ही साथ ही आपको दक्षिण भारत में कई सारी जगह भी घूमने को मिलेगी. आइए जानते हैं इस आईआरसीटीसी टूर पैकेज के बारे में. 

दिव्य दक्षिण यात्रा विद ज्योतिर्लिंग

आईआरसीटीसी हमेशा कुछ न कुछ अच्छा और यूनिक टूर पैकेज लेकर आता है. ऐसे में एक टूरिस्ट पैकेज आईआरसीटीसी इस बार लेकर आया है, जिसमें आप कन्याकुमारी, तंजावुर, त्रिवेंद्रम, रामेश्वरम, मदुरई,  तिरुवन्नामलाई, जैसी जगह पर घूम सकेंगे. यही नहीं बाकी जगह घूमने के साथ-साथ आप दो ज्योतिर्लिंग को भी पूरा कर लेंगे.

कितने दिन का सफर

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के जरिए इस पूरे पैकेज की यात्रा की जाएगी. जिसकी शुरुआत हैदराबाद के सिकंदराबाद नगर से होगी. आईआरसीटीसी के इस दिव्य दक्षिण यात्रा विद ज्योतिर्लिंग के जरिए आप 8 रात और 9 दिन का सफर पूरा करेंगे. बता दे कि यह स्पेशल टूर 4 अगस्त 2024 से शुरू होने वाला है.

इतना सस्ता टूर पैकेज

इसलिए आप जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी अपनी बुकिंग करवा ले. इस टूर पैकेज का अमाउंट इतना सस्ता है, कि आप जानकर हैरान हो जाएंगे.  अगर आप इकोनॉमिक क्लास की टिकट बुक करते हैं, तो आपको सिर्फ 14,250 एक व्यक्ति को देना होगा.

खाना, रहना सब फ्री

इस पूरे टूर में आपका खाना, रहना, ब्रेकफास्ट सब कुछ इसी पैसे के अंदर आ जाएगा. अगर आप इस टूर पैकेज के साथ दक्षिण यात्रा का सफर करते हैं, तो इससे आपको कई फायदे होंगे. आप सावन के महीने में दो ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर लेंगे. साथ ही दक्षिण तरफ की कई जगहों को एक्सप्लोर करने का मौका भी आपको मिलेगा.

यही नहीं इतने कम पैसे में आप खाना, रहना और घूमने सब कुछ इंजॉय कर सकते हैं. इस टूर पैकेज के जरिए जहां से आप बैठे हैं यह ट्रेन 9 दिनों का सफर पूरा करने के बाद वापस आपको उसी स्टेशन पर छोड़ देगी. 

ऐसे करें बुकिंग

अगर आपको भी यह टूर पैकेज पसंद आया है और आप भी दक्षिण यात्रा के लिए जाना चाहते हैं, तो 9281495845 या फिर 9701360701 इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. आप अगर चाहे तो आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी ले सकते हैं.

Dakhal News 22 July 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.