Dakhal News
21 November 2024भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह एक पाकिस्तानी फैन के सवाल पर किए गए कमेन्ट के कारण चर्चाओं में हैं. दरअसल एक पाकिस्तानी फैन ने हाल ही में 'X' पर सवाल पूछा कि एमएस धोनी और मोहम्मद रिजवान में से बढ़िया प्लेयर कौन है? हरभजन इस पर भड़क उठे और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तीखा कमेन्ट कर डाला है, जो काफी वायरल हो रहा है हरभजन सिंह ने तीखा रिप्लाई देते हुए लिखा, "आजकल क्या फूंक रहे हो? यह क्या बकवास सवाल है. भाइयों इसको बताओ. धोनी बहुत आगे है रिजवान से और अगर आप खुद रिजवान से पूछेंगे तो वो आपको इसका बढ़िया जवाब देंगे. मैं रिजवान को पसंद करता हूं, वो बहुत बढ़िया प्लेयर हैं और हमेशा टीम को जिताने के लिए खेलते हैं, लेकिन यह तुलना सरासर गलत है. धोनी आज के दौर में भी नंबर-1 हैं. विकेटकीपिंग के मामले में उनसे बेहतर कोई नहीं है."
धोनी बनाम रिजवान: विकेटकीपिंग रिकॉर्ड
एमएस धोनी, क्रिकेट इतिहास के सफलतम विकेटकीपरों में से एक रहे. उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर के 538 मैचों में कुल 829 बार विकेटकीपर के तौर पर बल्लेबाज को आउट करने का काम किया है. धोनी ने अपने ऐतिहासिक करियर में 195 बार बल्लेबाज को स्टम्प आउट किया और विकेट के पीछे खड़े रहकर 634 कैच भी पकड़े दूसरी ओर मोहम्मद रिजवान उनके सामने अभी फिसड्डी नजर आते हैं. पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अब तक 206 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में 201 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने का काम किया है. उनके नाम 17 स्टम्पिंग और 184 कैच हैं. विकेटकीपिंग रिकॉर्ड में धोनी तो बहुत दूर की बात, ऋषभ पंत भी उनसे आगे हैं.
बैटिंग में भी आसपास नहीं
बैटिंग रिकॉर्ड की बात करें तो भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 17,266 रन बनाए. इनमें उन्होंने 16 शतक और 108 फिफ्टी लगाई थीं. दूसरी ओर रिजवान एक बल्लेबाज के तौर पर 7,017 रन ही बना पाए हैं, जिनमें उनके नाम 6 शतक और 51 अर्धशतक शामिल हैं.
Dakhal News
20 July 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|