Dakhal News
14 January 2025दोस्तों बारिश का मौसम आ गया है और ऐसे में हर कोई प्राकृतिक सौंदर्य के बीच समय गुजारना चाहता है, इंदौर के आसपास भी कई सारे प्राकृतिक स्थल हैं जहां पर लोग घूमने जाते हैं, इंदौर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रेलवे ने हेरिटेज ट्रेन की शुरुआत की है यह ट्रेन पिछले कुछ सालों से वर्षा काल में पर्यटकों को लेकर पातालपानी से कला कुंड तक जाती है. इस साल यह ट्रेन 20 जुलाई से शुरू हो रही है जिसकी ऑनलाइन बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर की जा सकती है. आईए जानते हैं इस ट्रेन के बारे में इसकी क्या है खासियत और यह ट्रेन कितने बजे कौन से स्टेशन से चलेगी?
पातालपानी स्टेशन तक का रास्ता है अधूरा
पातालपानी और कालाकुंड के बीच हेरिटेज ट्रेन इस शनिवार से शुरू होने वाली है. वहीं हेरिटेज ट्रेन मीटर गेज लाइन पर चलती है, लेकिन महू और पातालपानी स्टेशनों के बीच ऐसा कोई ट्रैक कनेक्शन नहीं है, जो यहां तक लोगों को आसानी से ले जा सके. इससे हेरिटेज ट्रेन तक पहुंचने में थोड़ी परेशानी जरूर होगीयहां उत्करण बाबा मंदिर से पातालपानी स्टेशन तक का रास्ता अधूरा है. दोपहिया वाहनों सहित वाहन स्टेशन तक नहीं पहुंच सकते हैं, जिससे सड़क मार्ग से आने वाले पर्यटकों के लिए बड़ी असुविधा होती है.
हर शनिवार और रविवार को चलेगी ट्रेन
पातालपानी से कालाकुंड तक हेरिटेज ट्रेन शनिवार से शुरू होगी. ट्रेन का किराया एक तरफ के लिए 265 रुपए प्रति व्यक्ति और नॉन एसी के लिए 20 रुपए है. रतलाम रेलवे डिवीजन के अनुसार, ट्रेन नंबर 52965 पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन पातालपानी से सुबह 11:05 बजे रवाना होगी और दोपहर 1:05 बजे कालाकुंड पहुंचेगी वापसी यात्रा पर, ट्रेन नंबर 52966 कालाकुंड-पातालपानी हेरिटेज ट्रेन कालाकुंड से दोपहर 3:34 बजे रवाना होगी और शाम 4:30 बजे पातालपानी पहुंचेगी. रेलवे के सूत्रों ने कहा है कि एक ब्रॉड गेज ट्रेन पर्यटकों को महू से पातालपानी ले जाएगी, जहां वे फिर हेरिटेज ट्रेन में सवार हो सकते हैं.
Dakhal News
19 July 2024
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|