Dakhal News
30 October 2024बॉलीवुड की फिटनेस आइकन मलाइका अरोड़ा हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. पिछले काफी वक्त से तो मलाइका अरोड़ा लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर संग ब्रेकअप की खबरों को लेकर चर्चा में बनी हुई है. ब्रेकअप रूमर्स के बीच कपल कई बार क्रिप्टिक पोस्ट भी शेयर कर चुके हैं. हालांकि दोनों में से किसी ने भी अभी तक अपने ब्रेकअप रूमर्स पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है इन सबके बीच मलाइका की एक मिस्ट्री मैन संग स्पेन में क्वालिटी टाइम एंजॉय करते हुए तस्वीर वायरल हो रही है. मिस्ट्री मैन संग तस्वीर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है कि मलाइका की लाइफ में एक बार फिर प्यार ने दस्तक दी है.
मलाइका अरोड़ा की लाइफ में हुई प्यार की एंट्री?
बता दें कि अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के रूमर्स के बीच मलाइका अरोड़ा फिलहाल स्पेन में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. 'छैया छैया' गर्ल ने अपने वेकेशन से तस्वीरों का एक कोलॉज अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. एक तस्वीर में मलाइका नियॉन कलर की बिकिनी पहने अपना फूड एंजॉय करती नजर आ रहीं हैं. तस्वीरों के कोलॉज में खाने की कई फोटो हैं साथ ही एक मिस्ट्री मैन भी नजर आ रहा है जिसने हर किसी का ध्यान खींचा है. मिस्ट्री मैन व्हाइट कलर की शर्ट में दिख रहा है हालांकि उसका चेहरा क्लियर नजर नहीं आ रहा है. वहीं अब चर्चा शुरू हो गई है कि अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद मलाइका अब इस मिस्ट्रीमैन को डेट कर रही हैं. हालांकि ये मिस्ट्रीमैन कौन हैं इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
अनंत-राधिका की शादी में शामिल नहीं हुई थीं मलाइका
मलाइका मार्बेला में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं लेकिन उन्होंने अपनी कंपनी के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है. वेकेशन के चलते वह अंबानी की शादी में शामिल नहीं हो पाई थीं. हालांकि, उन्होंने इस मौके पर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नवविवाहित जोड़े की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, “अनंत और राधिका के खूबसूरत मिलन का जश्न मना रही हूं. आप दोनों को दुनिया की सारी खुशियों की शुभकामनाएं क्योंकि आप एक साथ इस नए चैप्टर में कदम रख रहे हैं.'' वहीं मलाइका संग ब्रेकअप रूमर्स के बीच अर्जुन कपूर अकेले अनंत-राधिका की शादी में एंजॉय करते दिखे थे.
मलाइका-अर्जुन ने चुप्पी बनाए रखने का किया है फैसला
बता दें कि पिंकविला की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि एक सूत्र ने बताया कि उनका रिश्ता "अपनी राह पर चल पड़ा है." रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने कहा था “मलाइका और अर्जुन के बीच बहुत खास रिश्ता था और वे दोनों एक-दूसरे के दिलों में खास जगह बनाए रखेंगे. उन्होंने अलग होने का फैसला कर लिया है और इस मामले में सम्मानजनक चुप्पी बनाए रखेंगे.'
Dakhal News
18 July 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|