Dakhal News
अनंत अंबानी शादी के बंधन में बंध गए हैं. अनंत ने 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट संग सात फेरे लिए. उनकी शादी के फंक्शन कई दिनों तक चले. इस ग्रैंड वेडिंग में देशभर से लोग पहुंचे. बॉलीवुड स्टार्स से लेकर इंफ्लुएंसर तक सभी इस शादी का हिस्सा बने. यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबदिया भी इस शादी में नजर आए थे. उन्होंने अब अपने पॉडकास्ट में इस शादी के अंदर की डिटेल्स शेयर की हैं. रणवीर 12 जुलाई को शादी में और 15 जुलाई को मंगल उत्सव रिसेप्शन में शामिल हुए अपने पॉडकास्ट में वो इंडियन-अमेरिकन स्टैंडअप कॉमेडियन आकाश सिंह के साथ नजर आए आकाश सिंह भी इस फेस्टिविटीज का हिस्सा थे. इस बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि अंबानी फैमिली ने गेस्ट्स को डिजाइनर चीजें फ्री में बांटी मालूम हो कि राधिका और अनंत की शादी और शादी के बाद के फंक्शन जियो वर्ल्ड सेंटर में हुए. इस वेन्यू को बेहद खूबसूरती के साथ डेकोरेट किया गया था. इस बारे में बताते हुए आकाश ने कहा- हम एक मैजिकल वर्ल्ड में थे. वहां पर दुकानें थीं जो फ्री में चीजें दे रहे थे जैसे चूड़ियां, डिजाइनर सनग्लासेस जैसे Versace के सनग्लासेस. किसी पर भी चार्ज नहीं किया जा रहा था. वो बस ऐसे ही चीजें दे रहे थे. ये क्रैजी था जब रणवीर ने पूछा कि वहां ऐसी कोई दुकान थी जो चार्ज कर रहे थे? इस पर उन्होंने कहा कि वेडिंग वेन्यू पर जूलरी स्टोर थे जहां लोग चीजें खरीद सकते थे. फ्री मैं आपको कई डायमंड नेकलेस नहीं देगा. इस पर रणवीर ने कहा हो सकता है वो दे देंगे. इस पर आकाश ने कहा हो सकता है बता दें कि अनंत और राधिका की शादी के बाद आशीर्वाद समारोह रखा गया था. उसके अगले दिन रिसेप्शन रखा गया. मुंबई में शादी के फंक्शन कंप्लीट करने के बाद अनंत और राधिका जामनगर गए. यहां ग्रैंड तरीके से उनका वेलकम हुआ
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |