Dakhal News
21 November 2024आपको लोकप्रिय अमेरिकी मार्शल आर्ट कॉमेडी-ड्रामा कोबरा काई याद है, जो मूल द कराटे किड का सीक्वल था. यह सीरीज 2018 में ऑन एयर हुई थी और तब से यह काफी बड़ी हिट रही है. यूट्यूब पर इसके दो सीजन रिलीज होने के बाद नेटफ्लिक्स ने इसके राइट्स हासिल किए थे. इसके बाद कोबरा काई सीजन 3, सीजन 4 और सीजन 5 को फैंस की बढ़िया समीक्षा मिली थी. इसके बाद सभी को कोबरा काई सीजन 6 का बेसब्री से इंतजार था. काफी वक्त के बाद अब कोबरा काई का सीजन 6 रिलीज हो गया है और इसको लेकर मेकर्स और दर्शक काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
भारत में कब और कहां देखें कोबरा काई सीजन 6?
यह सीरीज में राल्फ मैकचियो और विलियम जबका द्वारा निभाए गए डैनियल लारूसो और जॉनी लॉरेंस के किरदारों पर आधारित होगी. बता दें कि कोबरा काई सीजन 6 दो पार्ट्स में रिलीज किया जाएगा, जबकि दूसरा पार्ट 2025 में कभी भी रिलीज हो सकता है. कोबरा काई सीजन 6 पार्ट 1 का प्रीमियर हो चुका है. कोबरा काई सीजन 6 पार्ट 1 नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है और इसका प्रीमियर सुबह 7 बजे GMT पर हुआ. अब आप सोच रहे होंगे कि भारत में इसका प्रीमियर कब होगा? तो बता दें कि कोबरा काई सीजन 6 पार्ट 1 आज दोपहर 12:30 बजे भारत में नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज होगी
कोबरा काई को लेकर क्या बोले जोश हील्ड
जोश हील्ड और हेडन श्लॉसबर्ग के साथ कोबरा काई को को-क्रिएट करने वाले जॉन हर्विट्ज ने नए सीजन को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की और उन्होंने कहा, ‘इसमें हमेशा बहुत कॉन्फ्लिक्ट और अंधेरा रहता है. ये वो किरदार हैं जिनसे आप पिछले पांच सीजन में प्यार करते आए हैं. वो वास्तव में एक-दूसरे के साथ शांति से रहते हैं. रॉबी और मिगुएल, जॉनी और डैनियल, सैम और टोरी अब तक की सबसे अच्छी जगहों पर हैं. इस रीसेट को देखना काफी अच्छा लगा’.
शो का प्लॉट और स्टारकास्ट
'कोबरा काई सीजन 6 पार्ट 1' की कहानी की बात करें तो सेंसई क्रेसे (मार्टिन कोव) किम दा-यून (एलिसिया हन्नाह-किम) के साथ मिलकर कोबरा काई की इमेज में कोरियाई लड़ाकों का एक डोजो तैयार करते हैं. इस शो के स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें राल्फ माचियो, विलियम जबका, मार्टिन कोव, जोलो मारिड्यूना, जैकब बर्ट्रेंड, मैरी मूसर, टान्नर बुकानन, पीटन लिस्ट, गियानी डेकेन्जो, कोर्टनी हेंगेलर, वैनेसा रुबियो, डलास डुप्री यंग, युजी ओकुमोटो, एलिसिया हन्नाह-किम, ग्रिफिन सैंटोपिटेरो और ओना ओ'ब्रायन शामिल हैं.
Dakhal News
18 July 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|