अपनी ही बहन के बच्चे का ‘पिता’ बना शख्स, लोग कर रहे तारीफ
A man becomes the father

एक शख्स ने यह कहकर लोगों को चौंका दिया कि वो अपनी ही बहन के बच्चे का पिता भी है और मामा भी. लेकिन जब इस अजब रिश्ते की गजब कहानी के बारे में लोगों को पता चला, तो उन्होंने भी शख्स की जमकर प्रशंसा की. जाहिर है, आप सोच में पड़ गए होंगे कि भई तारीफ किस बात की. दरअसल, शख्स ने अपनी बहन को उसकी फैमिली बढ़ाने में मदद की है. बच्चा सरोगेसी के जरिए पैदा हुआ है. लेकिन इस कहानी में एक और ट्विस्ट है.दरअसल, लंदन के 25 वर्षीय एडम ने इस विचित्र रिश्ते के पीछे की अपनी मजबूरी भी बताई. उन्होंने बताया कि उनकी बहन जेड लेस्बियन हैं. उसने एफजे नाम की एक महिला से शादी की है. चूंकि, दोनों महिलाएं हैं, ऐसे में इनका प्रेग्नेंट होना असंभव था. इसलिए उन्होंने बहन को फैमिली बढ़ाने के लिए उनकी पत्नी एफजी को स्पर्म डोनेट किया. द सन की रिपोर्ट के अनुसार, एडम ने बताया कि 2018 से ही उनकी बहन जेड बच्चे के लिए ट्राय कर रही थीं, लेकिन उन्हें कोई डोनर नहीं मिल रहा था. एडम ने कहा, मैं जब भी उनसे मिलता तो उनके चेहरे पर उदासी साफ झलकती थी. लेकिन जेड और एफजे की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जब एडम ने उनकी बात मान ली और स्पर्म डोनर बनने के लिए हामी भर दी.शख्स ने कहा, छह महीने की कोशिश के बाद एफजे प्रेग्नेंट हुईं और उन्होंने 18 मार्च 2023 को बेटे को जन्म दिया, जो अब 16 महीने का है. एडम सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. उन्होंने कहा, मैं अपनी बहन और एफजे के लिए बेहद खुश हूं. पेशे से रिसर्चर और डेवलपर जेड अपनी पत्नी एफजे जो पशुचिकित्सक हैं, के साथ एम्सडर्म में रहती हैं एडम की इस मदद से उनका परिवार और भी करीब आ गया और अब वे एक खुशहाल जीवन जी रहे हैं. जेड और एफजे अपने नए परिवार के साथ बहुत खुश हैं और एडम इस बात से संतुष्ट हैं कि उन्होंने अपने परिवार की इस तरह मदद की. यह कहानी न केवल परिवार के प्यार और समर्थन का उदाहरण है, बल्कि यह भी दिखाती है कि कैसे कठिनाइयों का सामना करते हुए एक-दूसरे की मदद की जा सकती है.

Dakhal News 18 July 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.