Dakhal News
14 January 2025ओमान के तट पर पलटे तेल टैंकर की मदद के लिए भारतीय नौसेना ने अपना युद्धपोत INS तेग और एक सर्विलांस विमान P-8 आई को तैनात किया है. दरअसल, भारतीय नौसेना, ओमान की नौसेना के साथ मिलकर समुद्र में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. बता दें कि, जिस जगह तेल टैंकर पलटा, भारतीय युद्धपोत उसी क्षेत्र में परिचालन कर रहा था. जिसके बाद भारतीय युद्धपोत को बचाव अभियान चलाने के लिए भेजा गया था युद्धपोत ने 16 जुलाई की सुबह पलटते हुए तेल टैंकर का पता लगा लिया था. समुद्र में पलटे जहाज की पहचान प्रेस्टीज फाल्कन के तौर पर हुई है. ये जहाज दुबई के हमरिया बंदरगाह से यमन के अदन बंदरगाह जा रहा था. वहीं, कोमोरोस के झंडे वाला ये जहाज ओमान के तट पर रास मद्रकाह इलाके से समुद्र में करीब 46 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में पलट गया. इसके 16 सदस्यीय चालक दल में 13 भारतीय और 3 श्रीलंकाई नागरिक शामिल हैं ओमान में भारतीय दूतावास ओमानी अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है. वहीं, नाविकों के लिए खोज और बचाव अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि, अब तक ये सामने नहीं आया है कि जहाज से तेल लीक हुआ है या नहीं. जिसकी जांच ओमान समुद्री सुरक्षा केंद्र (ओएमएससी) द्वारा की जा रही है. फिलहाल, भारतीय नौसेना भी खोज और बचाव अभियान में शामिल हो गई है.
Dakhal News
17 July 2024
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|