
Dakhal News

पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह पिछले काफी दिनों से चर्चा में बने हुए हैं. इसी साल 22 अप्रैल को एक्टर दिल्ली में लापता हो गए थे. करीब एक महीने बाद वो अपने घर वापस लौटे. कुछ दिनों पहले जब गुरुचरण एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे तो उनसे सवाल किया गया था कि क्या एक बार फिर वह शो में लोगों सोढ़ी बनकर एंटरटेन करते हुए नजर आने वाले हैं. तो इस पर एक्टर ने जवाब दिया था कि 'भगवान जाने, रब जाने, मुझे कुछ नहीं पता है. जैसा ही पता चलेगा, आपको बताऊंगा.'
अब हाल ही में गुरुचरण सिंह 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो के सेट पर प्रोड्यूसर असित मोदी के साथ फिर से मिले. इस दौरान असित मोदी ने कहा कि गुरुचरण सिंह मेरी फैमिली की तरह है. वो काफी समय तक हमसे जुड़े हुए थे. बता दें कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो एक्टर ने कुछ पर्सनल दिक्कतों की वजह से छोड़ा था. हालांकि अब जबसे उन्होंने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी से मुलाकात की है तो उनके सीरियल में वापसी करने की अफवाह तेजी से वायरल हो रही है.
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |