
Dakhal News

ग्लैमरस की दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए एक्टर्स को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसी में से एक कास्टिंग काउच को झेलना भी है. हाल ही में अदिति सानवाल ने का भी कास्टिंग काउच पर दर्द झलका है टीवी की कई पॉपुलर एक्ट्रेस ऐसी हैं जो अपनी लाइफ से जुड़ी चीजों को बताने में झिझकती नहीं हैं. हाल ही में टीवी के पॉपुलर शो 'कसौटी जिंदगी की' से घर-घर में पहचान बनान वाली एक्ट्रेस अदिति सानवाल का भी कास्टिंग काउच पर दर्द झलका है.अदिति सानवाल ने अपने करियर में एक्टिंग के शुरुआती दौर को याद करते हुए कई चौंकाने वाले खुलासे किए. एक्ट्रेस ने कहा कि 'जब आप इस ग्लैमरस इंडस्ट्री में कदम रखते हैं तो पता नहीं मीडिया ग्रुप और पीआर ग्रुप के पास आपका नंबर कैसे पहुंच जाता हैं.'कास्टिंग काउच पर बात करते हुए कहा अदिति सानवाल ने कहा कि 'इन ग्रुप से कुछ लोगों के तो काम के मतलब से फोन या मैसेज आते हैं जो कि सिर्फ काम ही ऑफर करते हैं. लेकिन कई बार ऐसे मैसेज भी आते हैं जो सिर्फ बकवास करते है.'एक्ट्रेस ने आगे बताया कि, 'उन्हें कई बार ऐसे भद्दे और गंदे मैसेज भी आए हैं जो सिर्फ अश्लील बातें करते थे. कई ने तो काम के बदले साथ में सोने तक की डिमांड की थी.'छोटे पर्दे की एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि, 'कई बार तो इन मैसेज में लोग काम के बदले शादी करने का ऑफर भी कर देते थे और ऐसा दिन में कई बार होता था.आगे उन्होंने बताया कि, 'इन अश्लील मैसेज को देखकर वह नंबर को ब्लॉक कर देती थी. क्योंकि आप इस तरह शॉर्टकट से कभी भी सक्सेस हासिल नहीं कर सकते हैं. खुद पर भरोसा होना बेहद जरुरी है.'बता दें कि छोटे पर्दे की एक्ट्रेस अदिति सानवाल ने 'बालवीर', 'चंद्रगुप्त मौर्य' से लेकर 'कसौटी जिंदगी की 2' में कुकी बजाज के रोल में नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |