Dakhal News
14 January 2025ऐसा कहा जाता है कि बिल्लियों के 9 जीवन होते हैं. ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है कि इसमें कितनी सच्चाई है? चलिए जान लेते हैं.
बिल्लियों के नौ जीवन होते हैं, ऐसा वर्षों से कहा जा रहा है, लेकिन क्या कभी सोचा है कि क्या वाकई में एक बिल्ली मरने के बाद 8 बार और जन्म लेती है?
दरअसल शेर की मौसी कही जाने वाली बिल्ली के बारे में कई कहावतें हैं. कहा जाता है कि बिल्ली कहीं से निकल जाए तो उस जगह से निकलना नहीं चाहिए.
ऐसे में कहा ये भी जाता है कि बिल्ली एक बार मर जाती है तो उसकी मौत नहीं होती, बल्कि वो 9 बार दोबारा जन्म लेती है.तो बता दें कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है कि बिल्लियों के 9 जीवन होते हैं. असल में वो हमारी ही तरह नश्वर होती हैं.कुछ लोगों का मानना है कि यह सीधे तौर पर बिल्ली की गिरने की क्षमता और मौत से बाल-बाल बचने की क्षमता से ये विचार आता है कि उनके 9 जीवन होते हैं.बिल्लियां आम तौर पर बहुत ही फुर्तीली होती हैं और पेड़ों पर रहने और शिकार पर झपटने के लिए खुद को ढाल लेती हैं.
Dakhal News
17 July 2024
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|