
Dakhal News

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का दर्द झेल रही हैं. एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले खुलासा किया था कि वह तीसरी स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. इस बात का खुलासा हिना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए किया था. अपनी बीमारी के बारे में बताकर हिना खान ने हर किसी को हैरान कर दिया था. लेकिन एक्ट्रेस ने इस दौरान हिम्मत से काम लिया कीमोथेरेपी से पहले ही हिना ने अपने सिर के बाल भी हटा लिए थे. हिना खान का पहला कीमो सेशन हो चुका है और पूरी तरह बाल हटवाने के बावजूद भी हिना खान ने पूरे आत्मविश्वास के साथ अपना वीडियो फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया था. अब एक्ट्रेस ने हाल ही में हंसकर और खिलखिलाकर एक नया वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में हिना अपने छोटे बालों को फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में हिना खान अपने लंबे बालों से लेकर छोटे बालों को फ्लॉन्ट करती हुई नजर आईं. इस वीडियो में एक्ट्रेस के चेहरे पर हंसी के पीछे एक दर्द देखा जा सकता है. वीडियो को कैप्शन देते हुए हिना खान ने लिखा- हल्के-फुल्के अंदाज में, ये बदलाव मेरी स्थिति के लिए सबसे बढ़िया है. इसके बाद वीडियो में ट्रैंडिग गाना चलता है... तुमने अपने बाल क्यों कटवाए भाई, सॉरी यार ब्रेकडाउन हो गया सी मेन्यू ब्रो.' इस वीडियो में हिना खान अपने शॉर्ट हेयर को दिखाकर काफी खुश लग रही हैं. एक्ट्रेस ब्रेस्ट कैंसर जैसी बीमारी का डटकर सामना कर रही हैं बता दें कि हिना खान लगातार अपने फैंस को अपडेट दे रही हैं. हाल ही में हिना खान ने अल्लाह को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की, जिसे देख फैंस भी इमोशनल हो गए थे. हिना ने इस पोस्ट में लिखा-, 'अल्लाह के अलावा कोई भी आपका दर्द दूर नहीं कर सकता...प्लीज अल्लाह, प्लीज.' साथ ही स्टोरी पर उन्होंने इमोशनल वाला इमोजी बनाया हुआ है और दुआ में हाथ उठाए हैं. बता दें कि जबसे हिना के फैंस और दोस्तों को एक्ट्रेस की इस बीमारी का पता चला है तबसे हर कोई उनके सपोर्ट में खड़ा हुआ है.'
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |