Dakhal News
21 November 2024
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. अनंत और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को होने वाली है. प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं और हर सेरेमनी बहुत ही धूमधाम से हो रही है. राधिका और अनंत की शादी को ग्रैंड बनाने में अंबानी फैमिली कोई कसर नहीं छोड़ रही है. शादी के फंक्शन 12 जुलाई से 14 जुलाई तक मुंबी के जियो वर्ल्ड सेंटर में होंगे. इस शादी में विदेश से भी कई लोग शामिल होने वाले हैं. अनंत और राधिका को आशीर्वाद देने के लिए पीएम मोदी भी जाने वाले हैं. इस शादी में रिटर्न गिफ्ट से लेकर खाने की डिशेज तक सब कुछ स्पेशल होगा. आइए आपको शादी की फुल डिटेल्स बताते हैं शादी के लिए अंबानी फैमिली ने खास सिक्योरिटी का भी ध्यान रखा है. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक फैमिली के साथ लोग शादी में जेड प्लस सिक्योरिटी में रहेंगे. फंक्शन के लिए इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी ऑपरेशन सिस्टम (ISOS) सेटअप किया हुआ है. जो फंक्शन पर सारी निगरानी रखेगा. शादी के लिए 60 लोगों की सिक्योरिटी टीम में 10 एनएसजी कमांडो और पुलिस ऑफिसर होंगे. इसके अलावा 200 इंटरनेशन सिक्योरिटी गॉर्ड्स, 300 सिक्योरिटी मेंबर्स और 100 से ज्यादा ट्रैफिक पुलिस और मुंबई पुलिस के जवान तैनात रहेंगे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को आशीर्वाद देने के लिए पीएम मोदी भी आने वाले हैं. पीएम मोदी 13 जुलाई को मुंबई जा रहे हैं. इस दिन अनंत और राधिका की आशीर्वाद सेरेमनी है. जिसमें उन्हें ब्लेसिंग्स देने के लिए पीएम मोदी जा सकते हैं अनंत और राधिका की शादी में 2500 से ज्यादा डिशेज होने वाली हैं. जिसमें से 100 से ज्यादा नारियल की बनी डिश इंडोनेशियी की कैटरिंग कंपनी बनाएगी. इसके अलावा इंटरनेशनल शेफ को भी बुलाया गया है. शादी के लिए 10 इंटरनेशनल शेफ को बुलाया गया है. शादी में खास काशी की चाट और मद्रास कैफे की फिल्टर कॉफी भी सर्व की जाएगी. इसके अलावा इटेलियन और यूरोपियन स्टाइल फूड भी सर्व होगा अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में आने वाले वीवीआईपी गेस्ट को रिटर्न गिफ्ट में करोड़ों की घड़ी दी जाएगी. इसके अलावा दूसरे मेहमानों के लिए कश्मीर, राजकोट और बनारस से रिटर्न गिफ्ट मंगवाए गए हैं
Dakhal News
11 July 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|