बरसात में किस चीज का दान करने से शनि महाराज होते हैं अतिप्रसन्न
Shani Maharaj becomes very happy

मॉनसून की शुरुआत हो चुकी है और बारिश की बूंदों से चारों ओर हरियाली ही हरियाली नजर आ रही है. बरसात के मौसम में ही हिंदू माह का पवित्र सावन का महीना भी पड़ता है, जिसकी शुरुआत 22 जुलाई 2024 से हो रही है वैसे तो सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है. लेकिन इस समय शनि महाराज की पूजा करने का भी महत्व है. बरसात के मौसम में आप छोटे-छोटे उपायों से शनि देव प्रसन्न कर सकते हैं. इन उपायों से शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव भी कम होता है. शनि देव को प्रसन्न करने के लिए आप बरसात में इन चीजों का दान कर सकते हैं 

बरसात में किन चीजों का करें दान 

काली वस्तुओं का दान: शनि देव का संबंध काले रंग से होता है. यह रंग उन्हें अत्यंत प्रिय है. ऐसे में इस समय शनि देव को प्रसन्न करने के लिए आप गरीब और जरूरतमंदों में काले रंग की चीजों का दान कर सकते हैं.

छाते का दान: बरसात के मौसम में खूब बारिश होती है. खासकर मजदूर और गरीब वर्ग के लोगों को ऐसे में घर से बाहर निकलने में परेशानी होती है. इसलिए इस समय आप काले रंग के छाते का दान कर सकते हैं. इससे भी शनि महाराज प्रसन्न होंगे.

जूते-चप्पलों का दान: बरसात के समय गरीबों में काले रंग के जूते-चप्पलों का दान करने से भी शनि की कृपा प्राप्त होती है.

कुत्ते की सेवा करें: बरसात में कुत्तों को खाने-पीने में समस्या आती है. ऐसे में आप उनकी मदद करें और उन्हें खाना खिलाएं. मान्यता है कि काले कुत्तों की सेवा से भी शनि देव बहुत खुश होते हैं.

पक्षियों को खिलाएं सतनाजा: बरसात का समय पक्षियों के लिए भी कष्टकारी हो जाता है. ऐसे में इस समय आप पक्षियों को सतनाजा या सप्तधान खिलाएं. इससे साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव कम होता है.

काली उड़द का दान: शनिवार के दिन काली उड़द का दान करें. इससे शनि की महादशा का कष्ट आपको नहीं झेलना पड़ेगा.

Dakhal News 5 July 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.