टीम इंडिया प्रधानमंत्री मोदी से करेगी मुलाकात
Team India will meet Modi

भारतीय क्रिकेट टीम बारबाडोस से खिताबी जीत के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गई है. टीम इंडिया को लेने के लिए बीसीसीआई ने स्पेशल फ्लाइट भेजी है. खिलाड़ियों का वतन वापसी पर भव्य स्वागत होगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीम इंडिया से गुरुवार को मुलाकात करेंगे. रोहित शर्मा, विराट कोहली और युजवेंद्र चहल समेत पूरी टीम चक्रवाती तूफान बेरिल की वजह से बारबाडोस में फंस गई थी. इसी वजह से खिलाड़ियों को वापसी में देरी हुई एएनआई की एक खबर के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम वापसी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगी. टीम इंडिया गुरुवार को बारबाडोस से दिल्ली पहुंच रही है. बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को लाने के लिए एयर इंडिया का बोइंग 777 विमान भेजा था. टीम इंडिया दिन में 11 बजे प्रधानमंत्री आवास पर पहुंच सकती है. वे प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद मुंबई के लिए रवाना होंगे.भारतीय क्रिकेट टीम प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद मुंबई के लिए रवाना होगी. यहां खुली बस में करीब 1 किलोमीटर तक टीम इंडिया के खिलाड़ी खुली बस में विक्ट्री परेड का हिस्सा लेंगे. यह परेड नरिमन पॉइंट से वानखेडे़ स्टेडिमय के बीच होगी. इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों को 125 करोड़ रुपए की प्राइज मनी दी जाएगी टीम इंडिया करीब सुबह करीब 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर सकती है. इसके बाद ब्रेकफास्ट किया जाएगा. भारतीय खिलाड़ी इस मुलाकात के बाद मुंबई के लिए रवाना होंगे. यहां विक्ट्री परेड होगी. इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह प्राइज मनी देंगे. टीम इंडिया के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर भी भारी संख्या में समर्थक पहुंच सकते हैं

Dakhal News 3 July 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.