
Dakhal News

प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ के लिए सुर्खियां बटोरने वाली अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती इन दिनों अपने चैट सो चैप्टर 2 को लेकर सुर्खियों में हैं. इस चैट शो का नया टीजर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. शो में उनके साथ पहली मेहमान सुष्मिता सेन थीं. इस दौरान दोनों की खूब बातें हुईं, साथ ही सुष्मिता सेन ने खुद पर लगे गोल्ड डिगर के टैग पर भी अपना रिएक्शन दिया रिया चक्रवर्ती ने इसका टीजर अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'कल ही 32 की हुई हूं और ये जर्नी कैसी रही, ये चार साल का बदलाव और खुद का एक ऐसा वर्जन बनाने के बारे में रहा जिसके बारे में बताने में अच्छा महसूस कर रही हूं. हम कुछ स्पेशल शुरू कर रहे हैं, एक ऐसे बेहतरीन शख्स को इनवाइट कर रहे हैं, जिन्होंने अपने जीवन में चैप्टर 2 अपनाया. इसकी शुरुआत करने के लिए सुष्मिता सेन से बेहतर कौन हो सकता है रिया ने आगे लिखा, ‘मैं बचपन से उनको देखकर हैरान हूं कि कैसे वह जिंदगी को चुनौती देती रहती हैं और उसमें जीतती रहती हैं. सीक्वल आमतौर पर बोरिंग होते हैं, लेकिन यह नहीं है शो के टीजर में रिया ने सुष्मिता से कहा कि उनको भी रिया की तरह गोल्ड डिगर कहा गया है. इसपर रिया चक्रवर्ती ने कहा, क्या आप जानती हैं कि इस रूम में आपसे भी बड़ी गोल्ड डिगर मौजूद है? वो मैं हूं. मैं सबसे बड़ी गोल्ड डिगर हूं. इसके बाद दोनों हंसते हुए हाथ मिलाती हैं. बता दें कि सुशांत सिंह के निधन के बाद रिया चक्रवर्ती को गोल्ड डिगर कहा गया था, साथ ही साथ सुशांत की मौत का जिम्मेदार भी माना गया था
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |