
Dakhal News

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पूरी भारतीय टीम फॉर्म में दिख रही है. हर खिलाड़ी अपनी भूमिका बखूबी निभा रहा है. जिसके चलते भारतीय टीम इस सीजन के टूर्नामेंट में अब तक अपराजित रही है. लेकिन भारतीय टीम में पांच ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर ट्रॉफी को भारत की झोली में डाल सकते हैं. इन खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव शामिल हैं रोहित शर्मा: रोहित शर्मा अगर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में 33 से ज्यादा रन बनाते हैं तो वह इस सीजन के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल से पहले 7 मैच खेले हैं. इन 7 मैचों में उन्होंने 155.97 की स्ट्राइक रेट से 248 रन बनाए हैं. जिसमें तीन अर्धशतक भी शामिल हैं विराट कोहली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली का बल्ला भले ही अब तक खामोश रहा हो, लेकिन सभी को उम्मीद है कि फाइनल मुकाबले में उनका बल्ला कमाल करेगा. वैसे विराट कोहली पहले भी टी20 वर्ल्ड कप में दो बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बन चुके हैं हार्दिक पांड्या: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पांड्या ने अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी से भी कमाल दिखाया है. हार्दिक पांड्या ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 सेमीफाइनल तक 7 मैच खेले हैं. इन 7 मैचों में उन्होंने 149.46 की स्ट्राइक रेट से 139 रन बनाए हैं. जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है. इसके अलावा उन्होंने इन 7 मैचों में 7.77 की इकॉनमी से 8 विकेट लिए हैं जसप्रीत बुमराह: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी से सभी टीमों के खिलाड़ी परेशान हैं. फाइनल मैच से पहले जसप्रीत बुमराह ने 7 मैच खेले हैं. इन 7 मैचों में उन्होंने 4.12 की इकॉनमी से 13 विकेट लिए हैं कुलदीप यादव: कुलदीप यादव को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 मैच से खेलने का मौका मिला है. उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले तक 4 मैच खेले हैं. कुलदीप यादव ने इन 4 मैचों में 5.87 की इकॉनमी से 10 विकेट लिए हैं
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |