Patrakar Priyanshi Chaturvedi
पूरे दिन शानदार तेजी के साथ कारोबार करने के बाद आखिरी घंटे में बाजार में लौटी मुनाफावसूली के चलते हफ्ते के आखिरी सत्र में भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स दिन के हाई से 760 प्वाइंट को निफ्टी दिन के उच्च लेवल से 160 अंकों के करीब नीचे जा फिसला. बैंकिंग स्टॉक्स में बिकवाली के चलते बाजार में ये गिरावट देखने को मिली है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 210 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 34 अंकों के उछाल के साथ 24009 अंकों पर बंद हुआ है शेयर बाजार भले ही गिरावट के साथ बंद हुआ है लेकिन मार्केट कैपिलाइजेशन में उछाल देखने को मिला है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 439.26 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ है जो पिछले सत्र में 438.41 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ था. आज के सत्र में बाजार के वैल्यूएशन में 85,000 करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला है आज के कारोबार में एनर्जी, फार्मा, मेटल्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस, हेल्थकेयर रियल एस्टेट, ऑटो, आईटी स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली है. जबकि बैंकिंग, मीडिया स्टॉक्स गिरकर बंद हुए. बीएसई पर 4012 स्टॉक्स में ट्रेडिंग हुई जिसमें 2188 तेजी के साथ , 1716 स्टॉक्स गिरकर बंद हुए. 335 शेयरों में अपर सर्किट लगा तो 203 गिरकर बंद हुए. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 10 शेयर तेजी के साथ और 20 गिरकर बंद हुए. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में आज के सत्र में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी मिडकैप और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुआ है आज के कारोबार में रिलायंस का स्टॉक 2.31 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.86 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.31 फीसदी, नेस्ले 0.98 फीसदी, टाइटन 0.62 फीसदी, एसबीआई 0.56 फीसदी, एचयूएल 0.51 फीसदी, सन फार्मा 0.47 फीसदी के उछाल के सथ क्लोज हुआ है. जबकि इंडसइंड बैंक 2.61 फीसदी, एक्सिस बैंक 2.05 फीसदी, आईसीआईसीआई 1.60 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 1.41 फीसदी, मारुति 1.23 फीसदी की गिरावट के साथ क्लोज हुआ है
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |