
Dakhal News

टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड को बुरी तरह हरा दिया. भारत ने यह मुकाबला 68 रनों से जीत लिया. उसने इस जीत के साथ ही फाइनल में जगह बना ली है. अब भारत का दक्षिण अफ्रीका से सामना होगा. इंग्लैंड की हार के तीन अहम कारण रहे. सेमीफाइनल में उसकी बैटिंग बुरी तरह फ्लॉप हुई. इसके साथ-साथ कुछ हद तक गेंदबाज भी हार का जिम्मेदार रहे. भारत के लिए रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने दमदार प्रदर्शन किया इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी हुई थी. लेकिन टीम इसे भुना नहीं सकी. भारत की पारी के दौरान विराट कोहली महज 9 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए थे. इसके बाद ऋषभ पंत 4 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए. इंग्लैंड को ये दो विकेट काफी जल्दी मिल गए थे. लेकिन इसके बाद रोहित और सूर्या ने धागा खोल दिया. इन दोनों ने मिलकर खूब रन बटोरे. इंग्लैंड के गेंदबाज इस जोड़ी को सही समय पर नहीं तोड़ पाए. यह उसकी हार में अहम रहा. रोहित ने 39 गेंदों में 57 रन बनाए. सूर्या ने 36 गेंदों में 47 रन बनाए
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |