
Dakhal News

अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सेमीफाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गंवा दिया. राशिद खान की कप्तानी वाली अफगानिस्तान टीम को अफ्रीका ने 9 विकेट से हराया. अफ्रीका ने एकतरफा जीत हासिल कर फाइनल का टिकट कटवाया. अफगानिस्तान टीम भले ही फाइनल में नहीं पहुंच पाई लेकिन उन्होंने टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया. टीम के लिए इस दौरान कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया टीम ने सबसे पहले तो सेमीफाइनल में कदम रखकर इतिहास रचा था. यह अफगानिस्तान के लिए किसी भी वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल था. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अफगानिस्तान ने न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीमों को हराया था. तो आइए जानते हैं कि इस विश्व कप में ओवरऑलर कैसा रहा अफगानिस्तान का प्रदर्शन और टीम के किन खिलाड़ियों ने किया कमाल
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |