
Dakhal News

पंकज त्रिपाठी, अली फजल और रसिका दुग्गल स्टारर सीरीज 'मिर्जापुर' का सीजन 3 जल्द अमेजन प्राइम वीडियो पर आने वाला है. इस सीरीज में पुराने स्टार्स के साथ नए स्टार्स नजर आने वाले हैं. 'मिर्जापुर 2' में देखा गया था कि कैसे अपना बदला लेने आए गुड्डू पंडित और गोलू गुप्ता ने मिर्जापुर में कोहराम मचा दिया था इस जंग में कालीन भैया को मुंह की खानी पड़ी थी और वो बुरी तरह घायल हो गए थे. इस मुश्किल वक्त में शरद शुक्ला ने उनकी मदद की. अब कालीन भैया घायल शेर की तरह हैं 'मिर्जापुर 3' का ट्रेलर 20 जून को रिलीज किया गया था. इसमें किरदारों को एक दूसरे के पीछे पड़ा हुआ देखा गया. साथ ही इसमें ट्विस्ट एंड टर्न्स के साथ-साथ ढेर सारा खून खराबा भी देखने को मिला. ट्रेलर के लॉन्च इवेंट में कालीन भैया का किरदार निभाने वाले एक्टर पंकज त्रिपाठी और शरद शुक्ला के रोल में नजर आने वाले अंजुम शर्मा ने अपने किरदार और शो में होने वाली चीजों को लेकर बात की इवेंट के दौरान होस्ट ने पंकज त्रिपाठी से पूछा कि 'मिर्जापुर 3' में क्या घायल शेर लौट रहा है. कालीन भैया पर गोली चली, फिर शरद शुक्ला भैया ने उन्हें बचाया. अब तो मुन्ना भैया भी नहीं रहे. तो ये सारी जो प्लानिंग बदल गई है. ये पावर का जो ड्रास्टिक चेंज है वो कैसे उभरकर आएगा सीजन 3 में? इसका जवाब पंकज त्रिपाठी ने मस्तीभरे अंदाज में दिया. उन्होंने कहा, '5 जुलाई को आएगा. देखेंगे तो पता चलेगा उसके लिए राइटर्स को पैसा दिया गया है वो सब किए हैं अच्छा है, मजेदार है अच्छी राइटिंग है राइटर्स को क्रेडिट जाता है
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |