
Dakhal News

भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके सहयोगी खतरे में हैं.उन्होंने 6 जून को अंतरिक्ष यान को सफलतापूर्वक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से जोड़ दिया था, लेकिन अब सुनीता और उनके क्रू के 8 सदस्यों के सामने नई मुसीबत आई है. ISS के अंदर एक सुपरबग का खतरा मंडरा रहा है. वैज्ञानिकों का कहना है कि यह एंटेरोबैक्टर बुगंडेंसिस है, जो एक बहुत ही शक्तिशाली बैक्टीरिया है. यह स्पेस स्टेशन के बंद वातावरण में ही विकसित हुआ है, जो लगातार शक्तिशाली होता जा रहा है. चिंता की बात यह है कि इस पर दवाइयों का भी असर नहीं हो रहा है. यह बैक्टेरिया सांस के जरिए घुसकर पूरे श्वसन तंत्र को संक्रमित कर सकता है नासा की भारतीय मूल की सुनीता और उनके सहयोगी 6 जून को बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान से ISS पहुंचे थे. यहां ये सभी एक सप्ताह बिताएंगे. इस दौरान वह अंतरिक्ष में विभिन्न परीक्षणों में सहायता करेंगे और वैज्ञानिक प्रयोग करेंगे. क्रू के 7 अन्य सदस्य लंबे समय से आईएसएस पर रह रहे हैं.आमतौर पर स्पेस स्टेशन में चिंता का विषय अंतरिक्ष में उड़ने वाले मलबे और उल्कापिंड होते हैं, लेकिन अब सुपरबग की चिंता ज्यादा सताने लगी है
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |