कहानी नहीं, लोगों के जीवन का अंग है रामायण 
Ramayana is not a story

1987 में अरुण गोविल को भगवान राम के रोल में लेकर आया 'रामायण' सीरियल आज भी आइकॉनिक है. इस शो के मेकर, स्वर्गीय रामानंद सागर के पोते अमृत सागर ने अब रणबीर कपूर की 'रामायण' को लेकर अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा कि रामायण बनाने का अधिकार सभी को है बस उन्हें ये काम ईमानदारी से करना चाहिए रणबीर कपूर स्टारर, डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' पिछले साल से ही लगातार खबरों में बनी हुई है कुछ वक्त पहले खबरें आई थीं कि इसका  शूट शुरू हो चुका है और कुछ तस्वीरें भी आईं, जिन्हें कथित तौर पर 'रामायण के सेट से लीक' बताया गया  पिछले कुछ सालों में ये पहली बार नहीं है जब प्रभु श्रीराम की कहानी को स्क्रीन पर एडाप्ट करने की कोशिश की जा रही हो. लेकिन जब भी इसपर कोई प्रोजेक्ट शुरू होता है, लोगों को दूरदर्शन पर देखा, रामानंद सागर का टीवी सीरियल 'रामायण' जरूर याद आता है. 1987 में अरुण गोविल को भगवान राम के रोल में लेकर आया ये सीरियल आज भी आइकॉनिक है. इस शो के मेकर, स्वर्गीय रामानंद सागर के पोते अमृत सागर ने अब रणबीर कपूर की 'रामायण' को लेकर अपनी राय रखी है उन्होंने कहा कि रामायण बनाने का अधिकार सभी को है बस उन्हें ये काम ईमानदारी से करना चाहिए. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हर किसी को रामायण बनानी चाहिए

Dakhal News 21 June 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.