
Dakhal News

90 के दशक में कई हिट गाने देने वाली बॉलीवुड की बेहद फेमस सिंगर अलका याज्ञनिक से जुड़ी हैरान करने वाली खबर सामने आई है. दरअसल सिंगर एक रेयर डिसऑर्डर का शिकार हो गई हैं. अलका को सुनाई देना भी बंद हो गया है. उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर ये जानकारी शेयर की है. हर कोई उनके जल्द सही होने की दुआ कर रहा है अलका याग्निक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने फैंस, फॉलोअर्स और साथी सिंगर्स को तेज म्यूजिक से दूर रहने की एडवाइज दी है. अलका ने लिखा, “ मेरे सभी फैंस, दोस्त, फॉलोअर्स और वेलविशर्स. कुछ हफ्ते पहले फ्लाइट से उतरने पर मुझे अचानक लगा कि मुझे सुनाई नहीं दे रहा हूं. अगले कुछ हफ्तों में हिम्मत जुटाने के बाद अब मैं आप सबको ये बता रही हूं, सभी पूछ रहे थे कि मैं कहां गायब हूं.अलका ने लिखा है, “म मेरे डॉक्टरों ने एक वायरल अटैक के कारण रेयर सेंसरी न्यूरो नर्व हियरिंग लॉस डाइग्नोज किया है... इस अचानक, से हुए सेटबैक ने मुझे हैरन कर दिया है. मैं अब इस बीमारी के साथ कॉम्प्रोमाइज करने की कोशिश कर रही हूं, तो प्लीज मुझे अपनी दुआओं में याद रखिए.” सिंगर ने लिखा कि- “अपने फैंस और यंग साथियों को मैं बहुत लाउड म्यूजिक और हेडफ़ोन के कॉन्टेक्ट में आने को लेकर वॉर्न करना चाहूंगीं. एक दिन, मैं अपनी प्रोफेशनल लाइफ की वजह से हेल्थ पर होने वाले नुकसान पर भी बात करूंगीं. आप सभी के प्यार और सपोर्ट से मैं अपनी लाइफ को फिर से मैनेज करने और जल्द ही आपके पास वापस आने की उम्मीद कर रही हूं. इस अहम घड़ी में आपका सपोर्ट और समझ मेरे लिए बहुत मायने रखेगी…””
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |