Patrakar Priyanshi Chaturvedi
टीवी का पॉपुलर सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' 15 सालों से टीवी पर चल रहा है. टीआरपी के मामले में कभी ऊपर और कभी नीचे होता रहता है लेकिन शो अभी भी चल रहा है. इस शो के कई किरदार फेमस रहे हैं लेकिन सबसे अच्छा किरदार चंपकलाल का है जिसे अमित भट्ट निभाते हैं. उनको लेकर खबर है कि वो चेन स्मोकर हैं गुजराती सीरियल 'दुनिया ने उंधा चश्मा' आता था जिसे बाद में असित मोदी ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (TMKOC) बनाया इस सीरियल के सभी किरदार अहम हैं लेकिन जेठालाल का रोल लीड बताया जाता है. उनके पिता चंपकलाल का रोल अमित भट्ट निभाते हैं जो शो में हमेशा अच्छी सीख देते हैं लेकिन असल में उनकी लाइफस्टाइल अलग है 50 वर्षीय एक्टर अमित भट्ट टीवी एक्टर रहे हैं लेकिन उन्हें लोकप्रियता 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में चंपकलाल के रोल से मिली. दिलीप जोशी (जेठालाल) के साथ उन्होंने 'एफआईआर' जैसे पॉपुलर शो में भी काम किया है. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, अमित भट्ट को एक एपिसोड के 80 हजार रुपये बतौर फीस मिलती है
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |