
Dakhal News

निर्देशक कबीर खान की फिल्मों का जो हाल बॉक्स ऑफिस पर हो रहा है, उसके चलते उनकी अपनी ब्रांडिंग खतरे में हैं। कबीर की पिछली फिल्म ‘83’ ने इसके हीरो रणवीर सिंह का करियर हाशिये पर पहुंचा दिया था। और, अब बारी कार्तिक आर्यन की है। कबीर खान की नई फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ का पहले दिन का कलेक्शन इतना ज्यादा कम है कि इस पर फिल्म जगत के लोग यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं। जी हां, फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ का पहले दिन का कलेक्शन कार्तिक की पिछली फिल्म ‘शहजादा’ से भी कम रहा है14 जून को रिलीज हुई फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं और इसके निर्देशक हैं ‘एक था टाइगर’, ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘ट्यूबलाइट’ जैसी फिल्में बनाने वाले कबीर खान। कबीर खान की नई फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ पद्मश्री विजेता मुरलीकांत पेटकर की कहानी पर आधारित है और इसमें कार्तिक आर्यन ने मुरलीकांत का ही किरदार निभाया है। फिल्म में कार्तिक आर्यन का काम बहुत अच्छा है और फिल्म भी अच्छी है लेकिन दर्शकों का मानना है कि कमर्शियल सिनेमा के पैमाने पर ये फिल्म खरी नहीं उतरती एक कलात्मक फिल्म के तौर पर बनी ‘चंदू चैंपियन’ की गिनती कार्तिक की बतौर अभिनेता एक बेहतरीन फिल्म के तौर पर हमेशा होती रहेगी लेकिन इस फिल्म की गिनती कार्तिक की सफल फिल्मों में हो सकेगी, इस पर संदेह है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन करीब 4.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है और ये इसकी लागत करीब 140 करोड़ रुपये के हिसाब से काफी कम है। फिल्म की ये ओपनिंग तब है जब रिलीज के पहले दिन इस फिल्म के टिकट 150 रुपये में उपलब्ध रहे। फिल्म की बेहतर ओपनिंग न लगने के पीछे फिल्म की खराब मार्केटिंग को इसकी मुख्य वजह माना जा रहा है। शुरुआती दिनों में ठीक ठाक हाइप बनाने मे सफल रही इस फिल्म की ट्रोलिंग कार्तिक की फोटोशॉप्ड फोटोज के वायरल होने के बाद शुरू हुई और इसी के बाद तमाम लोगों ने ये फिल्म देखने का मन बदल लिया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |