
Dakhal News

श्रीनगर डल झील की तर्ज पर अब भोपाल के बड़े तालाब में भी शिकारा चलाया जायेगा शुक्रवार को विधयक भगवानदास सबनानी और महापौर मालती राय ने इसका शुभारम्भ किया अब भोपाल के बड़े तालाब में भी शिकारा चलेगा पर्यटक इस शिकारे का आनंद ले सकेंगे विधायक भगवानदास साबनानी ने कहा की तालों में ताल भोपाल है और यहां पर बड़ी तादाद में बाहर से लोग घूमने आते हैं ऐसे में उन्हें बड़े तालाब में घूमने के लिए शिकारा उपलब्ध करवाया जायेगा उन्होंने कहा कि राजधानी के सभी लोग कश्मीर की डल झील तो जा नहीं सकते लेकिन डल झील का मजा अब भोपाल के बड़े तालाब में ले सकते है भोपाल की महापौर मालती राय ने बताया कि अभी केवल एक शिकारा चलेगा हम इसे एक एग्जांपल के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं अगर ये सफल होता है तो आगे और भी शिकारा इस तालाब में उतारे जाएंगे जिससे पर्यटक भी बढ़ेंगे और नगर निगम की आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |