
Dakhal News

स्टूडेंट ने किया टीचर पर कट्टे से फायर
अमरपाटन के सतना रोड़ एमपी कंप्यूटर के पास रहने वाले टीचर अशोक कुमार पांडे के यहाँ घुस स्टूडेंट ने कट्टे से फायर कर उन्हें मारने का असफल प्रयास किया स्टूडेंट कट्टे से फायर करता इससे पहले ही शिक्षक ने युवक का हाथ पकड़ लिया,ओर शोर शराबा किया जिससे डरता हुआ पंकज पयासी नामक युवक भाग निकला, वही घटना के पहले ओर बाद का सीसीटीवी भी सामने आया हैं ,जिसमें युवक भागता नजर आ रहा हैं, पीड़ित परिवार घटना के बाद दहशत में हैं , घटना की जानकारी लगते ही अमरपाटन पुलिस पहुँची पीड़ित शिक्षक ग्राम भीषमपुर हाई स्कूल में लेब असिस्टेंट के पद पर पदस्थ हैं पीड़ित शिकक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी हैं शिक्षक अशोक कुमार पांडे की मां ने बताया युवक एक दिन पहले भी उनके घर मंदिर बनवाने का चंदा मांगने आया था ,इसके बाद वह आज दोबारा उनके यहां पहुंचा था जहां पहुंचते ही उसने उनकी कनपटी पर कट्टा अड़ा दिया और फायर करने की कोशिश की आरोपी पंकज प्यासी पीड़ित शिक्षक का पुराना स्टूडेंट है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |