Dakhal News
मनोज बाजपेयी का नेवरसीन एक्शन अवतार
मनोज बाजपेयी की अपकमिंग फिल्म भैया जी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में मनोज का नेवरसीन एक्शन अवतार देखने को मिला है। पहली बार मनोज को इंटेंस एक्शन करते देखा जाएगा। खास बात यह है कि भैया जी मनोज की 100वीं फिल्म है। फिल्म को अपूर्व सिंह कार्की डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म 24 मई, 2024 को रिलीज होगी।जैसा कि ट्रेलर में दिखाया है, इसकी कहानी बिहार के बैकग्राउंड पर बेस्ड होगी। मनोज बाजपेयी यानी भैया जी कैसे अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए नरसंहार पर उतर जाता है। ट्रेलर में एक डायलॉग है- अब निवेदन नहीं, नरसंहार होगा। इस डायलॉग से साफ है कि फिल्म कितनी एक्शन पैक्ड होने वाली है। ट्रेलर में मनोज और विलेन बने सुविंदर पाल विक्की का तगड़ा फेस ऑफ देखने को मिला। मनोज फावड़ा लेकर दुश्मनों से लड़ते दिखाई दिए।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |