
Dakhal News

बोले- पिछले साल 3 फिल्मों में काफी मेहनत लगी
सुपरस्टार शाहरुख खान ने पिछले साल ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दी हैं। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर बात की।आईपीएल मैच के दौरान हुए एक इंटरैक्शन में किंग खान ने बताया कि वो जुलाई या अगस्त से अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं।अपने शॉर्ट ब्रेक लेने के इस फैसले पर बात करते हुए शाहरुख ने कहा, ‘मुझे महसूस हुआ कि मैं थोड़ा आराम कर सकता हूं। तीन फिल्में (पठान, जवान और डंकी) कर चुका हूं, इसमें काफी मेहनत लगती है। ऐसे में मैंने सोचा कि अब मैं थाेड़ा आराम कर सकता हूं। मैंने अपनी आईपीएल टीम से भी कहा था कि मैं सभी मैचों में आऊंगा।’शाहरुख ने बताया कि वो अगस्त या जुलाई में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। एक्टर ने कहा, ‘मेरी शूटिंग अब अगस्त में है या जुलाई में। ऐसे में मैं इन दिनों एक दम फ्री हूं और अपनी आईपीएल टीम को सपोर्ट करने के लिए हर मैच के दौरान मौजूद रह सकता हूं। मैं यहां (ईडन गार्डन्स) खुशी से आता हूं।’
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |